दिल्ली से घर लौट रहा था मजदूर, रास्ते में ही टूट गई सांसें, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से गिरकर गुमला के युवक की जान गई, परिजनों में मचा कोहराम
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से गिरकर झारखंड के एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शिवसागर रेलवे स्टेशन के पास की है, जहाँ दिल्ली से लौट रहे सिसई (गुमला) निवासी बंदी खड़िया शौच के लिए जाते समय अनियंत्रित होकर ट्रेन से नीचे गिर गए।
Sasaram - बिहार के सासाराम में आज एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है, जहाँ शिवसागर रेलवे स्टेशन के समीप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान झारखंड के गुमला जिला स्थित सिसई थाना क्षेत्र के सोग़रा निवासी बंदी खडिया (पिता सावन खड़िया) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना के संबंध में सहयात्रियों ने बताया कि वे सभी दिल्ली में मजदूरी कर वापस अपने घर लौट रहे थे। सफर के दौरान बंदी खड़िया शौच के लिए बाथरूम की तरफ गए थे, लेकिन जब वे काफी देर तक अपनी सीट पर वापस नहीं लौटे, तो साथियों को अनहोनी की शंका हुई। पूरी ट्रेन में खोजबीन करने के बाद भी जब उनका कहीं पता नहीं चला, तो यात्रियों ने डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर उतरकर आरपीएफ (RPF) को मामले की लिखित सूचना दी।
आरपीएफ की सूचना और स्थानीय लोगों की मदद से पता चला कि एक व्यक्ति शिवसागर थाना क्षेत्र के पास रेलवे पटरी पर गिरा पड़ा है। पुलिस ने तत्काल उसे उठाकर सासाराम के सदर अस्पताल पहुँचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, आरपीएफ के अधिकारी सासाराम सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा रहे हैं और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
Report - ranjan kumar