Bihar Politics: राजद विधायक इसराइल मंसूरी ने नीतीश सरकार को बताया राक्षसराज, नवरात्रि पर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बदलाव की कामना
राजद विधायक और पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने बड़ा बयान देते हुए नीतीश कुमार के राज को “राक्षसराज” से तुलना की।...
Bihar Politics: बिहार की चुनावी राजनीति इस नवरात्रि के अवसर पर और अधिक गरमा गई है। कांटी विधानसभा से राजद विधायक और पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने बड़ा बयान देते हुए नीतीश कुमार के राज को “राक्षसराज” से तुलना की। उनका कहना है कि नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ दुर्गा से प्रार्थना की जानी चाहिए कि हर माताओं और बहनों को इस राक्षसराज से निजात मिले।
इसराइल मंसूरी ने इस संदर्भ में अपने एक्स (X) अकाउंट पर वीडियो भी पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में कहा कि माँ दुर्गा के पूजन के दौरान हमें साक्षात माताएँ आकर आशीर्वाद दें रही हैं, जीता,फला-फूला,लालटेन की सरकार बने दोबारा तू विधायक बना। यहीं हमारे लिए प्यार,आशीर्वाद ज़िंदगी भर की कमाई है, नवरात्रि के पावन अवसर पर हम सभी माँ दुर्गा से कामना करते है कि राक्षसराज से हर माताओं-बहनो को निजात मिलेगा बिहार में जननेता श्री @yadavtejashwi जी के नेतृत्व में परिवर्तन निश्चित तय है।
बहरहाल बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि इस प्रकार के बयान चुनावी माहौल में और गर्मी आएगी।
रिपोर्ट- नरोत्तम कुमार सिंह