विशेष राज्य के दर्जे पर संसद में हंगामा तय, बजट सत्र के बाद 'यात्रा' पर निकलेंगे तेजस्वी यादव, RJD की बैठक में हुआ बड़ा फैसला

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संसदीय दल की महत्वपूर्ण बैठक आज संपन्न हुई। लगभग तीन घंटे तक चली इस मैराथन बैठक में पार्टी के भविष्य के रोडमैप और आगामी विधायी सत्रों के लिए रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

Patna - पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) संसदीय दल की तीन घंटे लंबी बैठक आज संपन्न हुई। बैठक के बाद सांसद सुधाकर सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि पार्टी अब आक्रामक मूड में है। लोकसभा में बिहार के लिए 'विशेष राज्य के दर्जे' की मांग बुलंद करने से लेकर विधानसभा सत्र के बाद तेजस्वी यादव की प्रदेशव्यापी यात्रा तक, RJD ने अपनी पूरी रणनीति तैयार कर ली है।

विधायी सत्र की रणनीति बैठक के मुख्य बिंदुओं पर जानकारी देते हुए सांसद सुधाकर सिंह ने बताया कि आगामी बजट सत्र में RJD संसद और विधानसभा, दोनों ही जगह सरकार को घेरने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज दिलाने की मांग को पार्टी प्रमुखता से उठाएगी। वहीं, बिहार विधानसभा के बजट सत्र में भी जनहित के मुद्दों पर सरकार से तीखे सवाल पूछे जाएंगे।

तेजस्वी यादव की यात्रा और संगठन की बैठक संगठन को नई धार देने के लिए RJD ने बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। सुधाकर सिंह के अनुसार, विधानसभा सत्र खत्म होने के तुरंत बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बड़ी जन-संपर्क यात्रा पर निकलेंगे। इस यात्रा के माध्यम से पार्टी जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को एकजुट करेगी। इसके साथ ही जल्द ही पार्टी की एक बड़ी संगठनात्मक बैठक भी बुलाई जाएगी जिसमें आगामी फैसलों पर मुहर लगेगी।

हार की समीक्षा और भविष्य का रोडमैप बैठक में पिछले विधानसभा चुनाव में मिली हार पर भी गंभीरता से विचार किया गया। सुधाकर सिंह ने बताया कि हार के कारणों का गहराई से विश्लेषण किया गया है। इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जो जल्द ही तेजस्वी यादव को सौंपी जाएगी। पार्टी का लक्ष्य इस रिपोर्ट के आधार पर अपनी कमियों को दूर कर भविष्य के चुनावों में मजबूती से उतरना है।

रिपोर्ट - रंजन कुमार