Bihar politics - टिकट मत देना! राबड़ी आवास के बाहर राजद कार्यकर्ताओं ने इस विधायक के खिलाफ लगाए नारे

Bihar politics - rjd कार्यकर्ताओं ने आज राबड़ी आवास में बाहर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने राजद विधायक के खिलाफ खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की।

Patna - पटना में बुधवार को तब अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई। जब राजद के कार्यकर्ता राबड़ी आवास के पास पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। हाथों में तख्ती लेकर आए यह कार्यकर्ता सोनपुर से राजद के विधायक रामानुज प्रसाद के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। साथ ही उन्होंने विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में रामानुज को दोबारा टिकट न देने की मांग की।

सोनपुर से आए आरजेडी कार्यकर्ता ने विधायक रामानुज प्रसाद पर क्षेत्र में ढंग से काम नहीं करवाने की शिकायत की। उनका कहना है कि मॉनसून के समय सोनपुर विधानसभा क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित है। इस दौरान विधायक एक बार भी जनता से मिलने नहीं आए। उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों की न कोई मदद की और ना ही उनका हाल-चाल जाना।

कट सकता है चुनाव में टिकट

कार्यकर्ताओं ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आरजेडी सोनपुर से रामानुज की जगह किसी और नेता को प्रत्याशी बनाए। हंगामा करने वाले कार्यकर्ता भाई सुरेंद्र यादव के समर्थक बताए जा रहे हैं।

माना जा रहा है कि सोनपुर के आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद का इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट कट सकता है। वे पहले से ही लालू परिवार के रडार पर चल रहे हैं। उनके खिलाफ पहले भी शिकायतें मिल चुकी हैं। 

तेजस्वी के सामने सरकार पर उठाए थे सवाल

बता दें कि साल 2023 में जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी, तब तत्कालीन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सामने ही रामानुज ने मंच से अपनी भड़ास निकाल दी थी।

दो साल पहले सोनपुर मेला के उद्घाटन के दौरान स्थानीय विधायक रामानुज प्रसाद ने क्षेत्र के गरीब और किसानों कीदेखी का आरोप सरकार पर लगाया था। उन्होंने यह भी कहा था कि वह विधानसभा में सोनपुर की मांग उठाते हैं, तो नीतीश और तेजस्वी बैठकर देखते रहते हैं। उस समय मंच पर तेजस्वी यादव मौजूद थे।