Road Accident In Bihar: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, नहर में गिरी कार, 3 युवकों की मौत
Road Accident In Bihar: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा में तीन युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नहर में कार गिर गई जिससे तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
Road Accident In Bihar: बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक आपस में दोस्त हैं और कार से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार नहर में गिर गई और तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, पूरा मामला जिले के नेहरा थाना क्षेत्र अंतर्गच नेहरा धूंसी का है।
तीन युवकों की दर्दनाक मौत
जानकारी अनुसार यह हादसा रात करीब 11 बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बीआर07एटी-6343 नंबर की कार से सभी लोग कहीं गए हुए थे और देर रात वापस नेहरा लौट रहे थे। कार स्वयं नरसिंह होम संचालक शम्भू यादव चला रहे थे। कार में शम्भू यादव के अलावा रोहित सहनी, अजय सहनी और सुजीत सहनी सवार थे, जो सभी नेहरा गांव के निवासी थे। कार नेहरा नरसिंह होम के संचालक की बताई जा रही है।
नहर में डूबी कार
बताया जा रहा है कि, रास्ते में ड्राइवर ने पहले रोहित सहनी को उनके घर पर उतारा। इसके बाद अजय और सुजीत सहनी को नहर के पास स्थित मखान फोड़ी छोड़ने के दौरान कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। नहर में पानी भरा होने के कारण कार पूरी तरह डूब गई। जिससे दम घुटने से शम्भू यादव, अजय सहनी और सुजीत सहनी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी करीब एक घंटे बाद स्थानीय लोगों को हुई, जिसके बाद नेहरा थाना पुलिस को सूचना दी गई।
परिजनों में मचा कोहराम
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार से शवों को बाहर निकाला। जिसके बाद वाहन को भी बाहर निकाला गया। तीनों मृतक नवयुवक और शादीशुदा बताए जा रहे हैं। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष नीलेश कुमार ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं तीनों की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।