Road Accident In Patna: पटना में सुबह सुबह भीषण सड़क हादसा, 2 कांवरियों की मौत, 2 की हालत गंभीर, इलाके में मचा हड़कंप

Road Accident In Patna: राजधानी पटना में भीषण सड़क हादसे में 2 कांवरियों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति बन गई है....

Road Accident In Patna- फोटो : social media

Road Accident In Patna: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सड़क हादसे में दो कांवरियों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं दो गंभीर रुप से घायल हैं। घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं घटना के बाद मौके पर भारी बवाल देखने को मिल रहा है। विरोध में आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं, परिजनों ने सड़क जाम कर दिया है। 

दो की मौत, दो की हालत गंभीर 

मिली जानकारी अनुसार बैरिया बस स्टैंड के पास हादसा हुआ है। मृतकों की पहचान गौरीचक थाना क्षेत्र के चिपुरा निवासी गोलू कुमार उम्र करीब 20 एवं दूसरा गोलू कुमार उम्र करीब 22 के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों जल लाने गायघाट जा रहे थे इसी दौरान गोपालपुर थाना एवं रामकृष्ण नगर थाना के बॉर्डर पर वो सड़क हादसे के शिकार हो गए। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। वहीं 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

जांच में जुटी पुलिस

घटना की पुष्टि गोपालपुर थानेदार चंदन ठाकुर ने की। वहीं नाराज लोग सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लगभग डेढ़ किलोमीटर से लंबा जाम घटनास्थल पर लगा है। वहीं मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है। जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।