Road Accident In Bihar: गणतंत्र दिवस पर रफ्तार का कहर, अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने 3 को रौंदा, मौत से हड़कंप

Road Accident In Bihar: राजधानी पटना में गणतंत्र दिवस के दिन रफ्तार का कहर देखने को मिला। अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने 3 युवकों को रौंद दिया। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

3 को रौंदा - फोटो : reporter

Road Accident In Bihar: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में 3 लोग आ गए हैं। बताया जा रहा है कि एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र के खटाल गली की है। 

3 को अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने रौंदा

मृतक की पहचान खटाल गली निवासी 41 वर्षीय मुन्ना कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से शव को पीएमसीएच भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि मृतक मुन्ना कुमार नगर निगम के कर्मी थे और वर्तमान में एक बीजेपी नेता के आवास पर कार्यरत थे। 

सीसीटीवी फुटेज वायरल

हादसे में एक अन्य नगर निगम कर्मी और एक पेपर वेंडर भी घायल हुए हैं। घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी वाहन और चालक की पहचान की जा सके। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

पटना से रंजन की रिपोर्ट