Republic Day 2026: तेज प्रताप यादव ने सरकारी आवास पर फहराया झंडा, गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं

Republic Day 2026:

Republic Day 2026: तेज प्रताप यादव ने सरकारी आवास पर फहराया

Republic Day 2026: बिहार सहित पूरा देश आज 77 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। पटना के गांधी मैदान में भी गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया है। राजनीतिक पार्टी कार्यालय सहित नेताओं के सरकारी आवासों पर भी झंडोत्तोलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने 26 M स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी आवास पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया।

तेज प्रताप ने दी शुभकामनाएं 

उन्होंने इस दौरान कहा कि, आज का यह पावन दिन हमें अपने कर्तव्यों का स्मरण कराता है और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देता है। इस पावन अवसर पर आप सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। जय हिन्द!