Bihar News : पटना में रफ्तार का कहर, बेलगाम ट्रक ने छात्रा को कुचला, दर्दनाक मौत

Bihar News : राजधानी पटना के NH- 30 हाइवे पर रफ्तार का कहर जारी है। ताजा मामला पटना सिटी के अगमकुंआ थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी के पास का है जहां तेज रफ्तार से आ रही बेलगाम ट्रक में एक छात्रा को कुचल डाला।
वही स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची यातायात थाना की पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने छात्रा की पहचान 9th क्लास की छात्रा सुष्मिता कुमारी के रूप में किया। वह बुधवार को अपने स्कूल में 9th का एग्जाम देने जा रही थी । इस घटना के बाद परिजनों ने कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है । फिलहाल पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है ।
रजनीश की रिपोर्ट