Road Accident In Bihar: पटना से सासाराम जा रही बस और ट्रक में भीषण टक्कर, चालक सहित कई यात्री घायल, मचा हड़कंप

Road Accident In Bihar: पटना से सासाराम जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। बस और ट्रक में आमने सामने की भीषण टक्कर हुई, घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

road accident in Rohtas - फोटो : social media

Road Accident In Bihar: बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धावा पुल के पास सोमवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। अहले सुबह करीब 3:30 बजे बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। 

बस और ट्रक में भीषण टक्कर 

जानकारी अनुसार हादसे में बस चालक सहित कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। ताजा मिली जानकारी अनुसार चालक की मौत हो गई है। 

पटना से सासाराम जा रही थी बस 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भोले शंकर नामक यात्री बस पटना से सासाराम की ओर जा रही थी। इसी दौरान धावा पुल के पास अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य कर दिया है। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट