Siwan firing News: सिवान के रघुनाथपुर में पूर्व जिला पार्षद के भाई पर अंधाधुंध फायरिंग, तीन गोलियां लगीं, शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब भी पहुंची अस्पताल

Siwan firing News: Meta Description: बिहार के सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पूर्व जिला पार्षद के भाई सुशील कुमार सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग की। तीन गोलियां लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस जांच में जुटी।

Siwan firing News:
अंधाधुंध फायरिंग से दहला सिवान- फोटो : news4nation

Siwan firing News: बिहार के सिवान में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन गोलीबारी और हत्या की वारदातें हो रही हैं। ताजा मामला रघुनाथपुर थाना क्षेत्र का है। जहां पूर्व जिला पार्षद के भाई को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सिवान में अंधाधुंध मारी गोली जानकारी के अनुसार शंठी गांव निवासी पूर्व जिला पार्षद के भाई सुशील कुमार सिंह उर्फ मनोज कुमार सिंह बाजार से अपने घर लौट रहे थे, जैसे ही वे पतार बाजार के पास पहुंचे तभी छह की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। तीन गोलियां लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

शहाबुद्दीन की पत्नी हिना  साहब भी अस्पताल पहुंची

घायल सुशील को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब भी अस्पताल पहुंची। उन्होंने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की। डॉक्टरों के मुताबिक, घायल को तीन गोलियां लगी हैं और उनका ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस ने शुरू की जांच थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

सिवान से ताबिश इरशाद  की रिपोर्ट