Road Accident In Bihar: पटना में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने दो बाइक सवार को कुचला, मौत से मचा हड़कंप

Road Accident In Bihar: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सड़क हादसे में 2 युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। ट्रक ने दोनों युवकों को कुचल दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

सड़क हादसे में 2 की मौत - फोटो : reporter

Road Accident In Bihar: बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच सड़क हादसे के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सड़क हादसे में कई लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं। ताजा मामला मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गांव का है। शेरपुर गांव के समीप बुधवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर तेज रफ्तार 12 चक्का ट्रक ने ब्लू रंग की अपाचे बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ठंड के कारण सड़क सुनसान थी, जिसका फायदा उठाकर ट्रक चालक वाहन समेत दानापुर की ओर फरार हो गया।

दो युवकों की मौत 

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते भीड़ जुट गई, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, दानापुर भेज दिया। मृतकों की पहचान मनेर के सुअरमरवा पंचायत अंतर्गत चौरासी गांव निवासी जीवानंद राय के पुत्र विकास कुमार और रामानुज राय के पुत्र सर्वजीत कुमार के रूप में हुई है। 

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा 

दोनों पटना में मेहंदी लगाने का काम करते थे और बुधवार रात बाइक से घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शेरपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पहले पीछे से जोरदार टक्कर मारी और फिर दोनों युवकों को काफी दूर तक घसीटते हुए कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक तेज रफ्तार में दानापुर की ओर भाग निकला। 

पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई बाइक 

ठंड और सड़क सुनसान होने के कारण स्थानीय लोग ट्रक का पीछा नहीं कर सके। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मनेर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है और फरार ट्रक व चालक की तलाश की जा रही है। इधर, घटना की खबर मिलते ही दोनों युवकों के घर में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर रोक लगाने की मांग की है।

पटना से सुमित की रिपोर्ट