Rohtas Bar Dancers: सरकारी स्कूल के प्रांगण में बार बालाओं का डांस, वीडियो वायरल! शिक्षा विभाग में हड़कंप
Rohtas Bar Dancers: रोहतास जिले के डेहरी स्थित सरकारी स्कूल के प्रांगण में शादी समारोह के दौरान बार बालाओं का डांस होने का वीडियो वायरल। शिक्षा विभाग में हड़कंप, एसडीएम ने जांच के आदेश दिए।
Rohtas Bar Dancers: रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में उस समय सभी हैरान रह गए जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से फैलने लगा। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो रमा रानी जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण का है, जहाँ बार बालाओं का डांस कार्यक्रम किया गया। वायरल होते ही शिक्षा विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक सभी हरकत में आ गए और घटना की सत्यता की जांच शुरू कर दी गई।
शादी की बारात के ठहराव के दौरान हुआ कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार, विद्यालय परिसर को एक शादी की बारात के ठहराव के लिए उपयोग किया गया था। उसी दौरान बारातियों के मनोरंजन के लिए एक नृत्य कार्यक्रम आयोजित कर दिया गया, जिसमें बार बालाएं मंच पर अश्लील गानों पर प्रदर्शन करती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो ने विद्यालय की छवि और प्रशासन की कार्यप्रणाली दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि वीडियो किस स्कूल का है, इसकी स्वतंत्र पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है।स्थानीय लोगों में नाराजगी, शिक्षाविद भी परेशान
घटना सामने आते ही स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध जताया है। डेहरी–डालमियानगर क्षेत्र के वार्ड पार्षद मोहम्मद समीर आलम ने इसे पूरी तरह अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि विद्यालय वह स्थान है जहां बच्चों को शिक्षा और संस्कार मिलते हैं, ऐसे में वहां इस प्रकार का आयोजन न केवल गलत है बल्कि कानूनन भी अनुचित माना जाएगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
प्रधानाध्यापिका ने खुद को बताया अनजान
वीडियो सामने आने के बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मेमन कुमारी ओझा ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उनका कहना है कि घटना के बारे में उन्हें वायरल वीडियो के माध्यम से ही पता चला। अब प्रबंधन इस बात को लेकर चिंतित है कि आखिर बिना अनुमति के परिसर का उपयोग कैसे किया गया।
प्रशासन सक्रिय, एसडीएम ने जांच शुरू कराई
डेहरी के एसडीएम निलेश कुमार ने स्पष्ट किया है कि प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि यदि यह साबित होता है कि विद्यालय परिसर में इस तरह का अनुचित कार्यक्रम हुआ है, तो जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम की ओर से जल्द ही जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात भी कही गई है।