TRE-4 भर्ती पर बवाल, पटना में JDU कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का हंगामा, मंत्री के खिलाफ गूंजे नारे
Bihar News:बिहार में प्रस्तावित शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया (TRE-4) अभी विज्ञापन जारी होने से पहले ही विवादों में आ गई है।...
बिहार में प्रस्तावित शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया (TRE-4) अभी विज्ञापन जारी होने से पहले ही विवादों में आ गई है। बुधवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने पटना स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव कर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उनका सबसे बड़ा मुद्दा था अधिकतम उम्र सीमा में 10 साल की छूट।
नारेबाजी करते हुए अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर सरकार ने इस बार भी आयु सीमा में राहत नहीं दी तो हजारों योग्य उम्मीदवारों का सपना अधूरा रह जाएगा। उनका तर्क है कि वे वर्षों से शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन भर्ती प्रक्रिया में देरी और अधिसूचनाओं के सीमित अवसरों के कारण अब कई उम्मीदवार अधिकतम आयु पार कर चुके हैं।
प्रदर्शनकारियों में CTET, STET, D.El.Ed और B.Ed पास उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज़्यादा रही। उनका कहना था कि तमाम परीक्षाएँ पास करने के बावजूद वे सिर्फ़ आयु सीमा की वजह से बहाली से बाहर हो रहे हैं। इसे वे भविष्य के साथ अन्याय बता रहे हैं।
अभ्यर्थियों ने सीएम नीतीश कुमार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ से साफ़ अपील की है कि TRE-4 का विज्ञापन जारी होने से पहले सभी वर्गों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 10 साल की छूट दी जाए। उनका यह भी कहना है कि विशेष परिस्थितियों में पहले भी राज्य सरकार ने इस तरह की राहत दी है, इसलिए इस बार भी मांग पूरी होनी चाहिए।
हालाँकि फिलहाल सरकार की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन अभ्यर्थियों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द फैसला नहीं लिया गया तो आंदोलन और अधिक उग्र किया जाएगा।
बढ़ते विरोध ने सरकार के लिए असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है। TRE-4 की प्रक्रिया पर सबकी निगाहें हैं, और अभ्यर्थियों के आक्रोश को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि भर्ती से पहले ही संग्राम का बिगुल बज चुका है।