256 की नौकरी गई तो मच गया हड़कंप, ड्यूटी पर लौटे 977 संविदा कर्मी, राजस्व महा–अभियान में आई तेजी

256 लोगों की नौकरी से छुट्टी होने के बाद राजस्व विभाग के संविदाकर्मियों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी और काम पर वापस लौट गए

256 की नौकरी गई तो मच गया हड़कंप, ड्यूटी पर लौटे 977 संविदा

Patna : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महा–अभियान को गति मिलनी शुरू हो गई है। विभाग द्वारा विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों पर सख्त कार्रवाई के बाद अब हालात बदल रहे हैं। 977 संविदा कर्मियों ने अपने–अपने सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पास योगदान दे दिया है।

रैयतों का उत्साह, अब तक एक लाख आवेदन

शिविरों में रैयतों की भारी भागीदारी देखने को मिल रही है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार, अब तक एक लाख से अधिक आवेदन रैयतों द्वारा शिविरों में जमा कराए जा चुके हैं। इनमें ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन कराने, बंटवारा नामांतरण और उत्तराधिकार नामांतरण से संबंधित हैं। अधिकारी मानते हैं कि रैयतों का यह उत्साह इस महाअभियान की सफलता का संकेत है।

जमाबंदी पंजी की प्रति का वितरण

विभागीय आंकड़ों के अनुसार कुल 3 करोड़ 60 लाख जमाबंदियों में से अबतक 45 फीसदी जमाबंदी पंजी की प्रति रैयतों के बीच वितरित कर दी गई है। शेष प्रतियों का वितरण भी अभियान की अवधि में प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है।

सीएससी के भी चार ऑपरेटर प्रत्येक शिविर में

संविदा कर्मियों की हड़ताल और रैयतों की सक्रिय भागीदारी के बीच राजस्व महा–अभियान की व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक शिविर में सीएससी के चार ऑपरेटर तैनात किए जाएंगे। इससे शिविरों का काम और सुचारू होगा। अधिकारियों का कहना है कि सभी आवेदन तय समयसीमा के भीतर निपटाने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

बता दें कि राजस्व महाभियान शुरू होते ही नियमित करने सहित अन्य मांगों को लेकर विभाग के सभी संविदाकर्मी हड़ताल पर चल गये थे। विभाग ने भी उनकी मांगों को मानने की जगह कार्रवाई करने का फैसला लिया। पिछले दो दिन में 256 संविदाकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया.

रिपोर्ट - वंदना शर्मा