CWC meeting in patna - तेजस्वी को सीएम घोषित करने के सवाल पर सचिन पायलट भी चुप, कहा - अभी सही समय नहीं

CWC meeting in patna - कांग्रेस सांसद सचिन पायलट ने भी तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित करने से इंकार कर दिया। कहा इस पर आनेवाले समय में फैसला लिया जाएगा


Patna - पटना में कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल हुए सांसद सचिन पायलट ने कहा कि बिहार की गिनती ऐसे राज्यों की जाती है, जहां सबसे ज्यादा शिक्षित बेरोजगार हैं। यहां के युवा शिक्षित हैं, लेकिन राज्य में उनके लिए रोजगार उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण वह लोग दूसरे राज्यों में पलायन करने के लिए मजबूर हैं। आनेवाले बिहार चुनाव में हमलोग इस मुद्दे के साथ जनता के बीच जाएंगे। 

सचिन पायलट ने कहा कि हमलोगों की सरकार बनते ही सबसे पहले पलायन को रोकने के लिए कदम उठाया जाएगा। जिसके लिए बिहार में रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा

सीएम ने नाम की घोषणा पर चुप्पी

सीडब्लसी की मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद सचिन  पायलट ने एक बार फिर से महागठबंधन के सीएम के नाम की घोषणा करने पर अपनी चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा कि सही समय आने पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जो भी पार्टियां बिहार सरकार को बदलना चाहती है, हमलोग उनका स्वागत करेंगे। 

वोट चोरी का मुद्दा सबसे बड़ा

सचिन पायलट ने कहा कि चुनाव में वोट चोरी का मुद्दा सबसे  बड़ा है। क्योंकि यह सीधे गरीबों के हक से जुड़ा है। क्योंकि वोटर लिस्ट में नाम नहीं होगा तो उन्हें कई योजनाओं से वंचित होना पड़ेगा। उन्हें राशन नहीं मिलेगा, बिजली कनेक्शन, स्कॉलरशिप सहित अन्य सभी  योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। यह कोई सामान्य बात नहीं है

रिपोर्ट – नरोत्तम कुमार