Bihar News: पटना के पालीगंज में 50 गावों को जोड़ने वाले पुल का हुआ शिलान्यास, इतने करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण
Bihar News: पटना के पालीगंज में 50 गांवों को आपस में जोड़ने वाले पुल का शिलान्यास हो गया। 17 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण किया जाएगा। ग्रामीण कई सालों से इसकी मांग कर रहे थे।
Bihar News: पालीगंज की संघर्षशील जनता के लिए आज का दिन एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में दर्ज हो गया। जब वर्षों की मांग, जनआंदोलनों और जनसुनवाई के बाद आखिरकार पुनपुन नदी पर समदा पुल के निर्माण का शिलान्यास संपन्न हुआ। करीब 140 मीटर लंबा यह पुल ₹17 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार किया जाएगा। यह पुल न सिर्फ पालीगंज को बल्कि आसपास के चार जिलों के 50 गांवों को एक दूसरे से जोड़ेगा।जिससे आवागमन, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में ऐतिहासिक सुधार आएगा।
पालीगंज विधायक संदीप सौरव ने इस अवसर को जनता की जीत बताते हुए कहा कि, यह सिर्फ एक पुल नहीं है, यह वर्षों से विकास की बाट जोह रहे किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों के संघर्ष और धैर्य की जीत है। यह पुल सामाजिक और आर्थिक बदलाव की नई राह खोलेगा।
कार्यक्रम में माले नेता राजेश, जरखा पंचायत के सरपंच ब्रजमोहन साव, कटका पैगंबरपुर के मुखिया ज्ञानवर्धन शर्मा, शंकर साव, चिकसी पंचायत के पूर्व मुखिया डॉ. कृष्णा प्रसाद, सिगोड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया शमीम अहमद, नदहरी-कोदहरी पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश दत्त, भाकपा (माले) के प्रखंड सचिव कॉ. सुरेन्द्र पासवान, जरखा पंचायत के पूर्व मुखिया बबुआ नन्द, अखिलेश माँझी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह पुल न केवल पालीगंज क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण भौतिक संरचना है, बल्कि यह जनता की एकजुटता, जनसंघर्ष और जनप्रतिनिधित्व की ताक़त का प्रतीक भी है।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट