Bihar News: आधी रात को पटना मेयर सीता साहू के घर पहुंची कई थानों की पुलिस, सुबह तक छापेमारी जारी, जानिए पूरा मामला

Bihar News: पटना मेयर सीता साहू के आवास पर आधी रात से पुलिस पहुंची हुई थी। सुबह सुबह तक पुलिस वहीं मौजूद थी वहीं इस दौरान स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा।

Patna Mayor Sita Sahu
Patna Mayor Sita Sahu- फोटो : reporter

Bihar News: राजधानी पटना के मेयर सीता साहू के घर पर आधी रात को कई थानों की पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मेयर सीता साहू के आवास को घेर किया। जिसके बाद भारी बवाल देखने को मिला। दरअसल, मामला पटना नगर निगम की बैठक से जुड़ा है। जहां मेयर के बेटे शिशिर कुमार पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगा है। इसी सिलसिले में पुलिस रात करीब 1:30 बजे मेयर के घर पहुंची।

पुलिसी की कार्रवाई से हड़कंप 

वहीं पुलिस की कार्रवाई की खबर मिलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मेयर आवास के बाहर जमा हो गए और पुलिस का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते लोग सड़क पर धरने पर बैठ गए और “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद” के नारे लगाने लगे।

वापस लौटी पुलिस

स्थिति बिगड़ता देख पुलिस को बिना कोई कार्रवाई किए उल्टे पांव लौटना पड़ा। फिलहाल मामला गरमाया हुआ है और मेयर आवास के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की समीक्षा कर आगे की रणनीति तय कर रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सुशील कुमार के द्वारा या नगर आयुक्त के द्वारा पावर का इस्तेमाल कर परेशान किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि जब तक नगर आयुक्त का ट्रांसफर नहीं होता वो आराम से नहीं बैठेंगे।

स्थानीय लोगों का आरोप 

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि आधी रात को जैसे आतंकी के घर पर या किसी क्रिमिनल के घर पर पुलिस धावा बोलती है वैसे ही पटना मेयर के घर पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मेयर के घर को चारों ओर से घेर लिया था। कदमकुआं थाना, गांधी मैदान थाना, टाउन डीएसपी मौके पर थे। इलाके के सभी लाइट को बंद कर दिया गया। जबरदस्त मेयर के घर में घुसने का काम कर रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस से पूछने पर बताया गया कि एफआईआर दर्ज हुई है वहीं जब एफआईआर की कॉपी मांगी गई तो पुलिस ने वो भी नहीं दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा। 

पटना से रजनिश की रिपोर्ट