Patna NDA Poster:बिहार में नई सरकार के शपथ से पहले 'सनातन धर्म की जीत' के लगे पोस्टर, मोदी नीतीश का फोटो पर चर्चा गर्म
शपथ ग्रहण से पहले राजधानी में लगे एक पोस्टर ने राजनीतिक गलियारों में खास चर्चा छेड़ दी है।पोस्टर पर लिखा गया है, 'सनातन धर्म की जीत।'
Patna NDA Poster: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद अब राज्य में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री पद की शपथ नीतीश कुमार पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में लेंगे, जहां समारोह की भव्य रूपरेखा तैयार की जा रही है। शपथ ग्रहण से पहले राजधानी में लगे एक पोस्टर ने राजनीतिक गलियारों में खास चर्चा छेड़ दी है।पोस्टर पर लिखा गया है, 'सनातन धर्म की जीत।'
पोस्टर में नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगी हैं और ऊपर बड़े अक्षरों में लिखा है- 'सनातन धर्म की जीत।' पोस्टर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंगल पांडेय सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें भी हैं। चुनावी जीत के बाद पटना में कई बधाई पोस्टर लगाए जा रहे हैं, लेकिन इस पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में खासा विमर्श शुरू हो गया है।
बिहार में मिले बड़े जनादेश का जश्न मनाने के लिए कार्यक्रम को लेकर एनडीए ने गांधी मैदान को स्थल चुना है।सूत्रों के अनुसार, समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,प्रमुख एनडीए घटक दलों के राष्ट्रीय नेता,कई केंद्रीय मंत्री ,देशभर से आने वाले वरिष्ठ राजनीतिक चेहरे मौजूद रहेंगे। 20 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही उपमुख्यमंत्री और कुछ प्रमुख मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी।