Bihar News: पटना में स्कूल संचालक हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पत्नी ने ही कराई थी पति की हत्या, 10 लाख रुपए की सुपारी और... खौफनाक साजिश
Bihar News: पटना में स्कूल संचालक की हत्या उसकी पत्नी ने ही करा दी। पत्नी ने संपत्ति के लिए 10 लाख की सुपारी देकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।
Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। एक के बाद एक हत्याओं का दौर भी जारी है। वहीं कई हत्याएं ऐसी हो रही है जिसमें अपने ही शामिल हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है। जहां सात जन्मों के साथ का वादा करने वाली पत्नी ही अपनी पति की कातिल बन गई। कातिल पत्नी ने अपने पति की जान की कीमत 10 लाख लगाया दिया। 10 लाख की सुपारी देकर उसने अपनी पति को मरवा दिया। वहीं अब पटना पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी पत्नी और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी ने कराई पति की हत्या
दरअसल, पटना में स्कूल संचालक अजीत कुमार की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाली उनकी पत्नी रीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है। रीता ने प्रॉपर्टी के लिए अपने ही पति की हत्या करवाने के लिए शूटर को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी, जिसमें से 3 लाख रुपये एडवांस में दिए गए थे। मामले का खुलासा शुक्रवार को सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया। उन्होंने बताया कि इस हत्या में कुल पांच लोग शामिल थे। पुलिस ने रीता और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शूटर अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
पुलिस को गुमराह करने के लिए गढ़ी झूठी कहानी
हत्या के बाद रीता ने पुलिस को गुमराह करने के लिए खगौल थाने में शिकायत दर्ज करवाई और आरोप अपने पहले पति पर डाल दिया। लेकिन मृतक अजीत कुमार के भाई ने रीता पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए अलग से शिकायत की थी। गौरतलब है कि 6 जुलाई की रात निजी स्कूल संचालक अजीत कुमार (50) की उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब वह अपनी स्कूटी से लेखा नगर से घर लौट रहे थे। सगुना-खगौल रोड के पास बाइक सवार अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद उनकी स्कूटी करीब 10 फीट दूर जा गिरी थी। मौके पर ही अजीत कुमार की मौत हो गई थी और हमलावर फरार हो गए थे।
संपत्ति के लिए हत्या
मूल रूप से खगौल थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव के रहने वाले अजीत कुमार लेखा नगर में RN सिन्हा नाम से प्राइवेट स्कूल चलाते थे। करीब 15 साल पहले उन्होंने एक शादीशुदा महिला रीता से शादी की थी। जिससे रीता का एक बेटा उसके पहले पति के साथ रहता है। अजीत और रीता के दो बच्चे भी हैं। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। साथ ही फरार शूटर को जल्द गिरफ्तार करने का दावा भी कर रही है।