Bihar politics - चिराग को तेजस्वी ने पीएम मोदी के पास जाने की दी नसीहत, जानें क्या है पूरा मामला

Bihar politics - बिहार में अपराध पर चिराग की चिंता पर तेजस्वी ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इतनी चिंता है तो प्रधानमंत्री के पास जाकर इसे बताना चाहिए।

Bihar politics - चिराग को तेजस्वी ने पीएम मोदी के पास जाने क
तेजस्वी ने चिराग को दी नसीहत।- फोटो : रंजन कुमार

Patna  - बिहार में लगातार हो रही हत्याओं को लेकर चिराग पासवान अब नीतीश सरकार की पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं। उनकी जिम्मेदारी याद दिला रहे हैं। वहीं चिराग के इन आरोपों के बाद तेजस्वी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह बात उन्हें जाकर प्रधानमंत्री को कहना चाहिए। 

तेज्सवी ने पटना में महागठबंधन की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि यहा लोग मारे जा रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई और कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. सिर्फ लूट खसोट मचा हुआ है। न तो प्रशासन न ही शासन है। नगर निगम की बैठक में पिस्टल निकल रहा है। हर काम के लिए विभागों में रिश्वत देना पड़ रहा है। 

तेजस्वी ने इस दौरान बिहार सरकार को एक बार फिर नकलची सरकार बताया। कहा कि इनके पास कोई विजन नहीं है। हमारी योजनाओं की नकल कर रहे हैं। देखिएगा यह लोग माइ बहिन मान योजना का भी नकल करेंगे। सिर्फ नकल करना ही इनका काम। हमलोग के पास विजन है, धीरे धीरे लोगों को बताया जाएगा।  

रिपोर्ट - रंजन कुमार