Patna News: पटना में भीषण सड़क हादसा, नहर में पलटी स्कॉर्पियो, माँ-बेटी की दर्दनाक मौत, पिता सहित 2 की हालत गंभीर
Patna News: राजधानी पटना में भीषण सड़क हादसा में माँ-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पिता और ड्राइवल की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो पलटने से हादसा हुआ...
Patna News: पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महाबलीपुर के पास छोटी सोन नहर के किनारे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
2 की मौत 2 की हालत गंभीर
मृतकों की पहचान सायरा खातून और उनकी बेटी रुकसाना परवीन के रूप में हुई है। वहीं दोनों घायलों मोहम्मद हैदर आलम और वाहन चालक मोहम्मद एहसान अंसारी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है।
औरंगाबाद से नवीनगर जा रहे थे मृतक
जानकारी के मुताबिक, परिवार बेतिया से औरंगाबाद जिले के नवीनगर जा रहा था। रुकसाना के पति मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि महाबलीपुर के पास अचानक वाहन से नियंत्रण हट गया और स्कॉर्पियो नहर में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पालीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को पालीगंज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
पालीगंज अनुमंडल के डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुर्घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है और ग्रामीणों में भी शोक का माहौल है।