Bihar Vidhansabha Election: तेजस्वी यादव के आदेश पर दिल्ली पहुंचे राजद के कई दिग्गज नेता, आज होगा बड़ा फैसला
Bihar Vidhansabha Election: दिल्ली में आज राजद के कई दिग्गज नेता जुटे है। सभी नेता आज दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे। विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी है।
Bihar Vidhansabha Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। SIR को लेकर लगातार विपक्ष सरकार और चुनाव आयोग को घेर रहा है। सभी पार्टी चुनाव की तैयारी में तो जुटे हैं लेकिन विपक्ष की ओर से लगातार एसआईआर के खिलाफ सवाल उठाया जा रहा है। चुनाव आयोग ने एसआईआर की प्रक्रिया पूरी कर ली है दावा आपत्ति की तिथि भी समाप्त हो गई है। अब चुनाव आयोग फाइनल लिस्ट जारी करने की तैयारी में है जो 30 सितंबर को जारी होने वाला है।
राजद नेता आज करेंगे चुनाव आयोग से मुलाकात
इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार आज दिल्ली में राजद के कई वरिष्ठ नेता चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे और चुनाव आयोग के समक्ष अपनी बातों को रखेंगे। राजद की ओर से सांसद मनोज झा, सांसद अभय कुशवाहा, सांसद सुधाकर सिंह और प्रवक्ता चितरंजन गगन मौजूद रहेंगे।
SIR से जुड़ी बातों को रखेंगे आयोग के सामने
जानकारी अनुसार सुबह 11 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलकर SIR और चुनाव सुधार से जुड़ी बातों को रखेंगे। बता दें कि जब से एसआईआर की प्रक्रिया शुरु हुई है तब से लगातार विपक्ष वोट चोरी का आरोप लगा रहा है। विपक्ष का आरोप है कि विधानसभा चुनाव जीतने के लिए एनडीए की ओर से साजिश रची जा रही है।
विपक्ष लगा रहा वोट चोरी का आरोप
गौरतलब हो कि, वोट चोरी के आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने बिहार में 16 दिनों तक वोटर अधिकार यात्रा भी निकाली। इस दौरान बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर बरसे। राहुल तेजस्वी ने यात्रा के दौरान बीजेपी पर वोट चारी का आरोप लगाया। तो वहीं आज राजद के कई नेता आज चुनाव आयोग के सामने अपनी पक्ष रखेंगे।