बिहार की महिलाओं के लिए खामोश क्रांति बनी गौरव राय की पहल, आत्मनिर्भर और आर्थिक संपन्न हो रही नारी शक्ति

समाज सेवा को जीवन का लक्ष्य बना चुके पटना के ऑक्सीजन मैन गौरव राय की पहल पर महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक संपन्न बनाने में एक और बड़ा सहयोग किया गया है.

Oxygen Man Gaurav Rai- फोटो : news4nation

Bihar News: ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान के तहत ऑक्सीजन मैन गौरव राय द्वारा दो महिलाओं नीलम देवी और गायत्री देवी को सिलाई मशीनें प्रदान की गईं।  सिलाई मशीनें सौंपते हुए गौरव राय ने बताया कि उनके इस अभियान को गुजरात में रह रहे वैशाली जिला पातेपुर के मूल निवासी दुर्गेश चौधरी ने भी समर्थन दिया है। दुर्गेश चौधरी ने अपने स्वर्गीय दादा पवन कुमार चौधरी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर दो सिलाई मशीनें उपलब्ध करवाईं, जो आज लाभार्थी महिलाओं को दी गईं।


गौरव राय ने बताया कि अब लोग भी इस अभियान से जुड़ रहे हैं। कोई अपने बच्चे के जन्मदिन पर, तो कोई परिवार में किसी शुभ अवसर या पुण्यतिथि पर साइकिल या सिलाई मशीन दान कर रहा है। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य सिर्फ सामग्री देना नहीं, बल्कि उन चेहरों पर मुस्कान लाना है जो वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं।"


समाज सेवा को बना लिया मिशन

एक निजी कंपनी में कार्यरत गौरव राय अब तक 103 बार रक्तदान कर चुके हैं और समाज सेवा को जीवन का लक्ष्य बना चुके हैं। उनका मानना है कि "जरूरतमंदों तक मदद पहुँचाने के लिए संगठन की नहीं, संकल्प की ज़रूरत होती है।"


बिना एनजीओ, 200 लोगों का समूह कर रहा है काम

गौरव राय ने बताया कि करीब 200 लोगों का एक स्वयंसेवी समूह, बिना किसी संगठन या सरकारी सहायता के, पूरे बिहार में जरूरतमंद महिलाओं और लड़कियों की पहचान कर उन्हें सिलाई मशीन, साइकिल और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रहा है। अब तक 240 सिलाई मशीनें, 307 साइकिलें और 135 सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें वितरित की जा चुकी हैं। वेंडिंग मशीनें विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में लगाई गई हैं ताकि किशोरियों की स्वास्थ्य जरूरतों का ध्यान रखा जा सके।