Patna Sex Racket: पटना के सबसे पॉश इलाके में देह व्यापार, AI बेस्ड तस्वीरों से फंसाते थे ग्राहक, कोड वर्ड में होती थी डील, जानिए स्पा सेंटर की घिनौनी सच्चाई
Patna Sex Racket: पटना के सबसे पॉश इलाके में देह व्यापार का खेल चल रहा था। पुलिस ने जब छापेमारी की तो होश उड़ गए। वहीं अब इस मामले में पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए हैं...
Patna Sex Racket: राजधानी पटना के पॉश इलाके में देह व्यापार का घिनौनी खेल चल रहा था। पुलिस ने जब छापेमारी की तो होश उड़ गए। हाईफाई इलाके के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट किसी ने सोची भी नहीं होगी। वहीं अब इस मामले में पुलिस एक के बाद एक बड़ा खुलासा कर रही है। जांच में सामने आया है कि आरोपी AI बेस्ड तस्वीरों को भेजकर ग्राहकों को फंसाते थे। वहीं फिजिकल होने के लिए कोड रखा गया था। दरअसल, फ्रेजर रोड पर एक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर इस रैकेट का खुलासा किया।
मौके से आपत्तिजनक सामान बरामद
छापेमारी के दौरान दो नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया गया। जबकि स्पा की महिला संचालिका और उसके एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि लंबे समय से इस स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। हाल के दिनों में वहां नए-नए युवकों की लगातार आवाजाही देखी गई जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामग्री, कंडोम के पैकेट और एक मोबाइल फोन मिला है। जिसमें देह व्यापार से जुड़े कई साक्ष्य मौजूद हैं।
नोएडा से कोर्स कर स्पा सेंटर खोलने का दावा
गिरफ्तार संचालिका की पहचान नूतन के रूप में हुई है जो नालंदा जिले के हिलसा की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया कि उसने नोएडा से ब्यूटीशियन का कोर्स किया था और फ्रेजर रोड पर 28 हजार रुपए में दुकान किराए पर ली थी। स्पा का नाम 'सुकून' था।
‘फुल मसाज’ था सेक्स रैकेट का कोडवर्ड
पुलिस जांच में सामने आया है कि ग्राहकों को 'हाफ मसाज' और 'फुल मसाज' के विकल्प दिए जाते थे। दरअसल 'फुल मसाज' कोडवर्ड था सेक्स के लिए। रेट 2000 से 3500 रुपए तक तय किए जाते थे। ग्राहकों को स्पा में लड़कियों की एआई (AI) जनरेटेड तस्वीरें भेजी जाती थीं, जिन्हें जस्ट डायल पर दिए गए नंबर के जरिए संपर्क करने पर दिखाया जाता था।
रोजाना आते थे नए ग्राहक
संचालिका ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मॉडल्स की AI-बेस्ड फोटो भेजती थी। पुलिस को संचालिका के मोबाइल से ऐसे कई फोटो और लड़कियों के कॉन्टैक्ट नंबर मिले हैं। आरोप है कि स्पा सेंटर में पिछले एक साल से यह रैकेट सक्रिय था। छापेमारी के दौरान FSL (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को बुलाया गया। जिसने स्पा सेंटर से जब्त आपत्तिजनक सामग्री की जांच की। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है।
POSCO एक्ट के तहत मामला दर्ज
नाबालिग लड़कियों की पुलिस काउंसलिंग कराई गई है और उन्हें कोर्ट की प्रक्रिया के बाद परिवार को सौंप दिया गया है। लड़कियों ने बताया कि उन्हें ब्यूटीशियन कोर्स सिखाने का झांसा देकर बुलाया गया था। कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया कि आरोपी महिला और उसके साथी प्रिंस कुमार के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस स्पा के अलावा और कहां-कहां सेंटर संचालित हो रहे थे। आगे की जांच जारी है।