Bihar Election 2025 - दो वोट दिया या वजह कुछ और! सांसद शांभवी चौधरी के दोनों हाथों में कैसे लगी चुनावी स्याही, जिला प्रशासन ने दी सफाई, जानें

Bihar Election 2025 - समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी के मतदान करने के बाद दोनों हाथों की उंगलियों पर अमिट स्याही के निशान लगे होने से संबंधित एक वीडियो प्रसारित होने के बाद, ज़िला प्रशासन पटना ने इस मामले पर आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी किया है।

Patna - सोशल मीडिया पर समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी के मतदान करने के बाद दोनों हाथों की उंगलियों पर अमिट स्याही के निशान लगे होने से संबंधित एक वीडियो प्रसारित होने के बाद, ज़िला प्रशासन पटना ने इस मामले पर आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी किया है।

प्रशासन ने स्वीकार किया कि यह त्रुटि मतदानकर्मी द्वारा हुई थी, जिसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। वायरल वीडियो पर उठे सवालों के बाद, ज़िला प्रशासन ने 182-बाँकीपुर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 61 (सेंट पॉल्स प्राइमरी स्कूल, बुद्धा कॉलोनी) के पीठासीन पदाधिकारी से इस संबंध में पूछताछ की।

पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि स्याही लगाने वाले संबंधित मतदानकर्मी ने गलती से मतदान के तुरंत बाद पहले दाहिने हाथ की उंगली पर स्थायी स्याही लगा दी थी। यह गलती पकड़ी गई और पीठासीन पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद, नियमानुसार स्याही बाएँ हाथ की उंगली पर भी लगाई गई। ज़िला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सांसद शांभवी ने निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए, मतदाता सूची क्रमांक 275 पर अपने मत का प्रयोग किया था।

प्रशासन ने इस त्रुटि के लिए तत्काल कार्रवाई करते हुए, संबंधित मतदान दल पदाधिकारी-तृतीय के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। ज़िला प्रशासन, पटना ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह घटना मतदानकर्मी की चूक का परिणाम थी, और लोगों से केवल आधिकारिक बयानों पर भरोसा करने की अपील की है।

गौरतलब है कि पटना में वोटिंग के बाद शांभवी चौधरी की दो तस्वीरें सामने आई थी। जिसमें उनके दोनों हाथों में स्थायी स्याही लगी हुई थी। जिसके बाद शांभवी चौधरी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।