Bihar Politics:श्याम रजक का RCP सिंह को खुला ऑफर, बोले- जदयू में आएं, स्वागत है, रत्नेश सदा के भोज में सियासी संदेश
Bihar Politics: श्याम रजक ने जनसुराज के नेता आरसीपी सिंह को खुला ऑफर देते हुए कहा कि अगर वे जदयू ज्वाइन करना चाहें तो उनका स्वागत है।....
Bihar Politics: मंत्री रत्नेश सदा के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में सियासत भी गरमाती दिखी। इस मौके पर जदयू विधायक श्याम रजक ने ऐसा बयान दिया, जिसने राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी। श्याम रजक ने जनसुराज के नेता आरसीपी सिंह को खुला ऑफर देते हुए कहा कि अगर वे जदयू ज्वाइन करना चाहें तो उनका स्वागत है।
श्याम रजक ने कहा, “वो अलग कब थे, वो अलग बात है। आएं, उनका स्वागत है।” उनके इस बयान को जदयू की तरफ से सुलह और वापसी के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। आरसीपी सिंह कभी नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते थे, ऐसे में यह बयान सियासी मायनों में खास माना जा रहा है।
तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में जाने के सवाल पर श्याम रजक ने बेबाकी से कहा कि इसमें कोई राजनीति तलाशने की जरूरत नहीं है। “हम सभी जगह जाएंगे,” कहते हुए उन्होंने साफ कर दिया कि मकर संक्रांति के मौके पर होने वाले आयोजनों में शिरकत करना शिष्टाचार और परंपरा का हिस्सा है, न कि किसी नए राजनीतिक समीकरण का एलान।
श्याम रजक के इस बयान से यह भी संकेत मिला कि जदयू फिलहाल किसी भी दरवाजे को पूरी तरह बंद करने के मूड में नहीं है। मकर संक्रांति के बहाने चल रही दही-चूड़ा की सियासत में जहां अलग-अलग खेमों की मौजूदगी दिख रही है, वहीं श्याम रजक का यह बयान मेल-मिलाप और राजनीतिक लचीलापन दर्शाता है।
कुल मिलाकर, रत्नेश सदा के आवास पर सिर्फ दही-चूड़ा ही नहीं परोसा गया, बल्कि सियासी संदेश भी साफ तौर पर परोसे गए जदयू सबको साथ लेकर चलने और पुराने रिश्तों को फिर से जोड़ने के संकेत दे रही है।
रिपोर्ट- अभिजीत सिंह