खाद की बोरियों से भरे कंटेनर में 75 लाख की शराब के साथ तस्कर को दबोचा, एसटीएफ ने की कार्रवाई, बिहार चुनाव में खपाने की थी तैयारी

Patna – बिहार विधानसभा चुनाव में खपाने के उद्देश्य से लाई जा रही करीब 75 लाख रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शनिवार को जब्त कर लिया। एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर में 575 पेटी शराब छुपाकर बिहार ले जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लखनऊ के किसानपथ पर कल्ली पश्चिम ओमेक्स कट के पास से की गई, जब तस्कर कंटेनर में खाद की बोरियों के नीचे शराब छुपाकर ले जा रहा था।

575 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

गिरफ्तार तस्कर की पहचान हरियाणा के झज्जर जनपद के बेरी चिमनी गांव के रहने वाले विश्ववेंद्र के रूप में हुई है। डिप्टी एसपी विमल कुमार सिंह के अनुसार, तस्कर के पास से शराब से भरा कंटेनर, 575 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। 

यह गिरफ्तारी तस्करी की विशिष्ट सूचना पर इंस्पेक्टर महावीर सिंह और दीपक सिंह के नेतृत्व में की गई। इस बड़ी बरामदगी के बाद तस्कर के खिलाफ पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज कर उसे स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

बड़े गिरोह का खुलासा

पूछताछ में तस्कर विश्ववेंद्र ने एक बड़े आपराधिक गिरोह का खुलासा किया। उसने बताया कि यह गिरोह सोनू राठी नामक व्यक्ति चलाता है, जिसके साथ गुरनीत सिंह गोगिया और अतुल भी शामिल हैं। यह संगठित गिरोह हरियाणा और पंजाब राज्यों से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी बिहार राज्य में करता है। तस्कर ने यह भी खुलासा किया कि उसने चंडीगढ़ से 210 बोरी खाद कंटेनर में लोड की थी और फिर उसके नीचे शराब की पेटियां छिपायी थीं।

तस्कर के अनुसार, यह खेप बिहार के दरभंगा शहर में गिरोह के सरगना द्वारा बताए गए एक व्यक्ति को डिलीवर की जानी थी। पूछताछ में यह भी पता चला कि इस तस्करी के काम के लिए चालक विश्ववेंद्र को प्रति खेप एक लाख रुपये की मोटी रकम मिलती थी। उसका काम सिर्फ कंटेनर को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाना था।

एसटीएफ की टीम अब इस गिरोह के सरगना सोनू राठी, गुरनीत सिंह गोगिया और अतुल सहित अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। डिप्टी एसपी ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों के ठिकानों और तस्करी के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जाएगी।