कांग्रेस बिहार में करेगी खेला,ताबड़तोड़ पहुंच रहे बड़े नेता,सियासी ताकत बढ़ाने का जुगाड़ हुआ सेट..राजद अपसेट...

कांग्रेस बिहार में करेगी खेला,ताबड़तोड़ पहुंच रहे बड़े नेता,सियासी ताकत बढ़ाने का जुगाड़ हुआ सेट..राजद अपसेट...

N4N डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 खातिर सूबे की सियासी दलों के बीच ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित करने की कवायद जोर शोर से जारी है. इसी कवायद मे बिहार में अपनी राजनितिक वजूद को पुख्ता करने की कोशिश में जुटी कांग्रेस के लिए भी बेहद अहम है। इस कवायद के तहत कॉंग्रेस नेत्रित्व लगातार न केवल सक्रिय नज़र आ रहा है बल्कि अबतक राहुल गांधी 18 दिनों के भीतर दो बार बिहार का दौरा कर चुके हैं। कांग्रेस ने बिहार में चुनावी रणनीति के तहत काम करना शुरू कर दिया है। इस के तहत अब दिल्ली से बिहार में अलका लम्बा सहित दो दिग्गज नेताओं को भेजा है। 


दरअसल इसबार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस समझौते के मूड में नहीं दिख रही है। पार्टी गठबंधन के तहत ही चुनाव में उतरेगी लेकिन घटक दलों के बीच सीट बंटवारे में पार्टी इस बार ज्यादा सीट पर चुनाव लड़ने की जिद्द के बजाय जीत की संभावना वाली सीट हासिल करने की कोशिश करेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा सीट पर जीत हासिल कर सकेगी.


कांग्रेस ने हाल के दिनों में अपनी रणनीति में बदलाव किया है। दिल्ली चुनाव में इसकी झलक देखने को मिली है।लिहाजा उसने रणनीति के तहत सहयोगी दलों पर दबाव के लिए अभी से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मैदान में उतार दिया है।

Editor's Picks