पटना एयरपोर्ट पर 'स्पेशल 26' जैसी साजिश नाकाम; फर्जी CBI अफसर गिरफ्तार, दो आई-कार्ड बरामद

पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (पटना एयरपोर्ट) पर गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। हवाई अड्डा थाना क्षेत्र में 'स्पेशल 26' फिल्म की तर्ज पर ठगी करने वाले एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया है।

Patna -  राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (पटना एयरपोर्ट) पर गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। हवाई अड्डा थाना क्षेत्र में 'स्पेशल 26' फिल्म की तर्ज पर ठगी करने वाले एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक के पास से सीबीआई (CBI) अधिकारी के दो फर्जी आई-कार्ड बरामद हुए हैं।

क्या है पूरा मामला?

ताजा मामला गुरुवार का है, जब पटना एयरपोर्ट परिसर में सीआईएसएफ (CISF) के जवान सुरक्षा जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका और उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से सीबीआई के दो आई-कार्ड मिले। जांच करने पर ये कार्ड फर्जी पाए गए। इस खुलासे के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीआईएसएफ ने तत्काल युवक को हिरासत में लेकर हवाई अड्डा थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

रील लाइफ से रियल लाइफ ठगी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह मामला अक्षय कुमार की मशहूर फिल्म 'स्पेशल 26' की याद दिलाता है, जिसमें ठग फर्जी सीबीआई अफसर बनकर लूटपाट करते थे। गिरफ्तार युवक भी एक बड़े ठग गिरोह (सिंडिकेट) का सदस्य बताया जा रहा है। यह गिरोह बड़ी जांच एजेंसियों का डर दिखाकर और खुद को अधिकारी बताकर आम लोगों को चूना लगाता था।

पुलिस की कार्रवाई जारी

हवाई अड्डा थाना पुलिस फिलहाल हिरासत में लिए गए युवक से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं और उन्होंने अब तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। बरामद किए गए फर्जी आई-कार्ड की भी तकनीकी जांच की जा रही है।

रिपोर्ट: अनिल, पटना