Breaking- पटना में रफ़्तार ने बरपाया कहर,कार चालक ने स्कूटी सवार महिला एवं बच्ची को रौदा

पटना में रफ़्तार ने बरपाया कहर,कार चालक ने स्कूटी सवार महिला एवं बच्ची को रौदा- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: राजधानी पटना की सडको पर रफ़्तार का कहर लगातार बरपा हो रहा है. इसी क्रम में अभी अभी कंकड़बाग के पूर्वी अशोक नगर चौराहे पर कार चालक ने स्कूटी सवार महिला एवं उसके साथ रही बच्ची को कुचला दिया है. इस दौरान  घटना के वाहन के चक्के के बीच फंसी महिला को  स्थानीय लोगों ने  कार को उठाकर बाहर निकालामहिला की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली ज्नाकरी के अनुसार  बच्ची और महिला स्थानीय आर एम एस कालोनी की बताई जा रही है. 

वहीं कार चालक व उसके साथ सवार युवक मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।