SpiceJet Chhath Diwali special Flights - रेलवे की राह पर स्पाइसजेट, छठ-दिवाली पर बिहार के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट की घोषणा

SpiceJet Chhath Diwali special Flights - रेलवे की तरह की अब एयरलाइन कंपनियों की निगाहें आगामी छठ -दिवाली पूजा पर है। स्पाइसजेट ने बिहार के लिए स्पेशल फ्लाइट चलाने की घोषणा की है।

Patna - दिवाली-छठ के मौके पर बिहार-यूपी और झारखंड के लिए देश के अलग अलग शहरों से  रेलवे ने 12 हजार स्पेशन ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ताकि प्रवासी बिहारियों को आने  में कोई कठिनाई नहीं हो। अब दीपावली और छठ पर घर जाने की सोच रहे बिहार के यात्रियों के लिए  स्पाइसजेट ने भी घोषणा की है। 

स्पाइसजेट ने बिहार के लिए कनेक्टिविटी बढ़ा दी है। एयरलाइन ने प्रमुख भारतीय शहरों से पटना और दरभंगा के लिए स्पेशल उड़ानें शुरू की हैं। जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट ने त्योहार के मद्देनजर अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद से पटना के लिए नई उड़ानें शुरू की हैं। इसके अलावा दिल्ली और मुंबई से दरभंगा के लिए अतिरिक्त फ्लाइट्स चलाने का एलान किया है।

ये नई फ्लाइट्स एयरलाइन की दिल्ली, मुंबई और गुवाहाटी से पटना और बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली से दरभंगा के लिए मौजूदा सेवाओं के अलावा हैं। साथ ही त्योहारी सीजन के दौरान यात्रा में वृद्धि को देखते हुए समय-सारिणी में बदलाव किए गए हैं। 

10 अक्टूबर से मिलेगा  लाभ

त्योहारों के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए स्पाइसजेट ने बताया कि ये सभी नई उड़ानें 10 अक्टूबर 2025 से चरणबद्ध तरीके से शुरू हैं। एयरलाइन ने अपने शेड्यूल को इस तरह से अपडेट किया है कि यात्रियों को फ्लेक्सिबिलिटी के साथ-साथ सुविधा भी मिले.

एयरलाइन ने यह भी बताया कि उसने हाल ही में अयोध्या को दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद से जोड़ने वाली स्पेशल नॉन-स्टॉप दीपावली फ्लाइट्स शुरू की हैं।