STF का ताबड़तोड़ एक्शन कोलकाता में दबोचा गया फुलवारी शरीफ़ का कुख्यात भू-माफिया

फुलवारी शरीफ़ का कुख्यात भू-माफिया गिरफ्तार - फोटो : NEWS 4 NATION

बिहार एसटीएफ (STF) और बंगाल पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। फुलवारी शरीफ़ के लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात भू-माफिया नौशाद मलिक को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ और बंगाल पुलिस की टीम ने गुरुवार की शाम कोलकाता के टेंगरा थाना क्षेत्र स्थित एक लग्जरी अपार्टमेंट में छापा मारकर उसे पकड़ा। नौशाद मलिक पर जमीन कब्जाने, रंगदारी वसूली, सट्टा कारोबार सहित कई अवैध धंधों में शामिल रहने के गंभीर आरोप हैं। गिरफ्तारी की खबर देर रात फुलवारी शरीफ़ पहुँचते ही उसके समर्थकों और कई 'सफेदपोशों' में हलचल मच गई।


दिनदहाड़े फायरिंग और हत्या के मामलों में था नामजद


नौशाद मलिक कई संगीन आपराधिक मामलों में वांछित था। वह वह शख्स है जिसने हाल ही में 22 जून 2024 को बजरंगबली कॉलोनी में दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज़ में फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। इस गोलीबारी के बाद वह एक बार फिर सुर्खियों में आया था। इसके अलावा, वह इमारत शरीया के पास हुई अनवर आलम उर्फ़ अनवर दिराहा की दिनदहाड़े हत्या के मामले में भी नामजद आरोपी था। फुलवारी शरीफ़ थानाध्यक्ष मो. गुलाम शहबाज आलम ने पुष्टि की है कि नौशाद मलिक अनवर आलम हत्या कांड समेत कई गंभीर मामलों में फरार चल रहा था।


वारदात के बाद लग्जरी फ्लैट में लेता था शरण

पुलिस की नज़रों से बचने के लिए, नौशाद मलिक वारदात को अंजाम देने के बाद बिहार से बाहर निकल जाता था। पता चला है कि उसने कोलकाता में एक लग्जरी फ्लैट खरीद रखा था और वह हर अपराध के बाद वहीं या गोवा में जाकर छिप जाता था। एसटीएफ लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी थी। संयुक्त कार्रवाई के बाद हुई यह गिरफ्तारी भू-माफियाओं के खिलाफ पुलिस की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।