BIHAR STUDENT SUICIDE - पटना में रहकर कम्पटीशन की तैयारी कर रहा छात्र फंदे पर झूला, जानें BPSC परीक्षा से क्या है संबंध

BIHAR STUDENT SUICIDE - पटना में कम्पटीशन की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार उसका कमरे से बरामद किया गया। हालांकि उसने आत्महत्या क्योंकि, इसको लेकर परिजनो ने कुछ जानकारी नहीं होने की बात कही है।

BIHAR STUDENT SUICIDE - पटना में रहकर कम्पटीशन की तैयारी कर रहा छात्र फंदे पर झूला, जानें BPSC परीक्षा से क्या है संबंध

PATNA - बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही है जहां पटना में रहकर कंपटीशन की तैयारी करने वाला एक छात्र ने खुदकुशी कर लिया है । आत्महत्या का यह मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के गुरु की मंडी से आया जहां रोहित नाम का छात्र पी एम लॉज के रूम में फांसी के फंदे पर झूल अपने जीवन को समाप्त कर लिया। 

स्थानीय लोगो के द्वारा घटना की सूचना आलमगंज पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँच मामले की छानवीन में लग गयी है। पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी गई जिसके बाद पटना में रह रहे मृत छात्र के जीजा घटनास्थल पर पहुँच गए। 

सिवान जिले का था निवासी

इस दौरान मृतक के जीजा मुकेश ने बताया कि रोहित कंपटीशन की तैयारी करता था और जब हम पहुँचे तो देखा कि उसका शव बेड  लेटा पड़ा है। मृतक रोहित सिवान जिले के वसंतपुर का रहनेवाला बताया जा रहा है। वहीं आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है।

फिलहाल आलमगंज थाने की पुलिस अजित कुमार ने बताया की मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी जा चुकी है विशेष उनलोगों के आने पर बाते स्पस्ट हो पाएगी की आखिर रोहित ने सुसाइड क्यो किया।फिलहाल मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है जिसके बाद टीम मौके पर सारे साक्ष्य कलेक्ट कर रही है।

Editor's Picks