Mokama Murder: दुलारचंद हत्या मामले में पहली बार बोले सूरजभान सिंह, चुनाव आयोग से की बड़ी मांग
Mokama Murder: दुलारचंद हत्या मामले में सूरजभान सिंह ने पहली बार बड़ा बयान दिया है। सूरजभान सिंह ने कहा कि यह लोकतंत्र का हनन है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में बड़ी मांग की है।
Mokama Murder: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। चुनावी प्रचार प्रसार के बीच मोकामा में एक शख्स की मौत हो गई । जिसके बाद सियासी हलचल और तेज हो गई। दरअसल, बीते दिन मोकामा में जनसुराज और जदयू समर्थकों के बीच चुनावी झड़प हुई। दोनों पार्टियों के समर्थकों ने जमकर एक दूसरे पर पत्थर फेंके, गाड़ियां तोड़ी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची। पुलिस ने मौके से तीन क्षतिग्रस्त वाहनों को बरामद किया। इनमें से एक वाहन में मोकमा के जाने माने व्यक्ति और राजद के पुराने नेता दुलारचंद यादव का शव मिला। शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
इलेक्शन कमीशन की हो रही बदनामी
वहीं अब इस मामले में बाहुबली नेता सुरजभान सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का हनन हुआ है। पूरे देश ने इस घटना को देखा है। उन्होंने कहा कि ये एक क्षेत्र के लिए या बिहार के लिए नहीं पूरे देश के लिए हैरान करने वाला है। सूरजभान सिंह ने कहा कि इसमें सबसे बड़ी बदनामी इलेक्शन कमीशन का हो रहा है। पूरा देश दिख रहा है कि लोकतंत्र का हनन कैसे होता है।
सूरजभान सिंह की ईसी से मांग
उन्होंने कहा कि मेरा इलेक्शन कमीशन से आग्रह है कि इस पर इन्क्वायरी बैठाया जाए, न्यायालय से आग्रह होगा कि रिटायर्ड जज की इन्क्वायरी बैठाई जाए। फिर सच्चाई अपने आप सामने आ जाएगा। पूरे देश का इलेक्शन कमीशन से विश्वास उठ रहा है, जल्द से जल्द इलेक्शन कमीशन को निर्णय लेना चाहिए। वहीं जब उनसे पूछा गया कि अनंत सिंह आपके ऊपर इल्जाम लगा रहे हैं तो सूरजभान सिंह ने बिना कोई जवाब दिए कहा कि अरे...छोड़िए कौन मेरा नाम लिया...कौन क्या किया..?
अनंत सिंह पर लगा आरोप
बीते दिन मोकामा में जनसुराज और जदयू समर्थकों के बीच चुनावी झड़प हुई। दोनों पार्टियों के समर्थकों ने जमकर एक दूसरे पर पत्थर फेंके, गाड़ियां तोड़ी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची। पुलिस ने मौके से तीन क्षतिग्रस्त वाहनों को बरामद किया। इनमें से एक वाहन में मोकमा के जाने माने व्यक्ति और राजद के पुराने नेता दुलारचंद यादव का शव मिला। शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। दुलारचंद के परिजनों ने जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह पर दुलारचंद की हत्या का आरोप लगाया है।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    