Bihar News: पटना में सुबह सुबह युवती का संदिग्ध शव बरामद, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: पटना में सुबह सुबह युवती के संदिग्ध शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल युवती कौन है इसकी जानकारी नहीं मिली है...

युवती का संदिग्ध शव बरामद - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में युवती का शव बरामद किया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। जानकारी अनुसार फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है। युवती के पहचान में पुलिस जुटी हुई है। 

युवती का संदिग्ध शव बरामद 

जानकारी अनुसार घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड की है। जहां स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे शव देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही कदमकुआं थाना पुलिस और डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कर शव को यहां फेंका गया हो, हालांकि पुलिस ने कहा है कि मामले की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी।

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, हर संभावित एंगल पर जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा।

पटना से अनिल की रिपोर्ट