Tej Pratap love Story: तेज प्रताप को मिला 6 साल का वनवास तो लालू के लाल को मिला इनका साथ, तेजू भइया की फिर से कराएंगे शादी, हुआ ऐलान - अनुष्का भाभी पक्की!"
Tej Pratap love Story: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को लेकर प्रदेश में हलचल तेज है। इसी बीच लालू के लाल को एक मजबूत साथ मिल गया है। जिन्होंने ऐलान कर दिया है कि तेज प्रताप यादव की शादी अनुष्का यादव से होगी....
Tej Pratap love Story: बिहार के लिए यह चुनावी साल है। चुनावी साल में जहां एक ओर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी है तो वहीं दूसरी ओर बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राजद में उथल पुथल देखने को मिल रही है। चुनाव से अधिक बिहार में राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की चर्चा हो रही है। तेज प्रताप यादव को बीते दिन लालू यादव ने पार्टी के साथ साथ परिवार से भी 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। जिसके बाद से सियासी गलियारों के साथ साथ पूरे प्रदेश में हलचल तेज हो गई। पूरा प्रदेश दो गुटों में बंट गया। कोई लालू यादव के फैसले के साथ खड़ा हो गया तो कोई तेज प्रताप के साथ। तेज प्रताप को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह और समर्थन देखने को मिला। युवाओं ने तो तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की शादी तक कराने की बात कह दी। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने लालू यादव पर भेदभाव का आरोप भी लगा दिया। कुल मिलाकर युवाओं ने लालू यादव के द्वारा किए गए कार्रवाई को तेज प्रताप के लिए प्यार की सजा बताई। आइए पहले जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है और लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से बेदखल क्यों किया...?
क्या है पूरा मामला
सारा बखेड़ा शुरु हुआ 24 मई को तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया साइट पर शेयर की गई एक पोस्ट से। इस पोस्ट में तेज प्रताप यादव की तरफ से किसी बड़े और बेखौफ आशिक की तरह दुनिया के सामने अपने प्यार का ऐलान किया गया। तेज प्रताप यादव ने अपनी प्रेमिका की तस्वीर साझा कर अपने प्यार का खुल्लम खुल्ला इजहार किया। उन्होंने दुनिया को बताया कि वो 12 साल से अपनी प्रेमिका अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हैं। तेज प्रताप यादव ने अपनी प्रेमिका के साथ एक तस्वीर साझा कर लिखा कि,"मैं तेज प्रताप यादव हूं और मेरे साथ जो तस्वीर में नजर आ रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों एक-दूसरे को पिछले 12 सालों से जानते हैं और बेहद प्यार करते हैं।" कुछ मिनटों में यह पोस्ट डिलीट कर दी गई। जिसके बाद एक बार फिर रीपोस्ट की गई और फिर थोड़ी देर बाद पोस्ट डिलीट कर दी गई। लेकिन तब तक यह पोस्ट वायरल हो चुका था। हालांकि इसके बाद तेज प्रताप यादव ने लोगों को बताया कि उनका अकाउंट्स हैक हो गया था। तेज प्रताप यादव ने इस बवाल के बाद एक ट्विट कर कहा कि," मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरे तश्वीरो को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है,मैं अपने सुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दे...."।
लालू यादव ने परिवार से किया बेदखल
तेज प्रताप यादव ने अपनी तरफ से इस मामले में सफाई भी पेश कर दी। उन्होंने कहा कि उनके सोशल मीडिया को हैक कर उनको बदनाम करने के लिए पोस्ट किया गया था। लेकिन तेज प्रताप यादव के लिए यह पोस्ट महंगा पड़ गया। पोस्ट के बाद से ही उनकी और उनकी प्रेमिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। 25 मई तक हर सोशल मीडिया साइट तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की तस्वीरों से भरी हुई थी। दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। जिसके बाद तेज प्रताप यादव पर सवाल उठने लगे कि उन्होंने बिना पहली पत्नी से तलाक लिए दूसरी शादी कर ली। तेज प्रताप और लालू परिवार सवाल के घेरों में खड़ा हो गया। जिसके बाद लालू यादव ने सबसे बड़ा निर्णय लिया। उनके इस फैसले में उनका पूरा परिवार भी उनका साथ दिया। तेजस्वी यादव से लेकर रोहिणी आचार्य तक ने अपने बड़ा भाई का साथ छोड़ दिया। लालू यादव ट्विट कर कहा कि," निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।" लालू यादव के इस ट्विट ने मामले को और गंभीर बना दिया।
तेज प्रताप के साथ खड़े हुए युवा
तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी से 6 सालों के लिए निकाल दिया गया लेकिन तेज प्रताप यादव ने इसको लेकर अब तक कोई बयान नहीं दिया है। वहीं दूसरी ओर पटना की युवाओं ने तेज प्रताप यादव का साथ देने का ऐलान कर दिया। तेज प्रताप यादव और उनकी प्रेमिका अनुष्का यादव की शादी कराने तक की बात कह डाली। हालांकि तेज प्रताप की पहली पत्नी ऐश्वर्या से तलाक होने के बाद। युवाओं का कहना था कि लालू यादव न्याय देने वाले नेता है इसलिए उन्होंने तेज प्रताप यादव को सजा दिया। कानून की नजर में तेज प्रताप यादव गलत हैं। लेकिन युवाओं ने कहा कि तेज प्रताप यादव तलाक लेना चाहते हैं तो उनको तलाक दे देना चाहिए। युवाओं ने कहा कि तेज प्रताप यादव को 6 साल की वनवास मिली है 6 साल बाद वो वापस आ जाएंगे। युवाओं ने कहा कि तेज प्रताप यादव को जो सजा होगी वो उसे काट लेंगे और उसके बाद उनकी शादी अनुष्का यादव से होगी। सभी ने कहा कि अनुष्का भाभी पक्की हैं दोनों की शादी होगी।
तेज प्रताप और अनुष्का की होगी शादी ?
वहीं कुछ लोगों ने तेज प्रताप यादव से हमदर्दी भी दिखाई। लोगों ने कहा कि तेज प्रताप यादव राजनीति में पहले आएं लेकिन उनको कोई हक नहीं मिला। तेज प्रताप के साथ नाइंसाफी की गई। तेज प्रताप यादव ने पूरे मन से पार्टी की सेवा की लेकिन बदले में उन्हें क्या मिला। लोगों ने लालू परिवार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव शादी किए तो ठीक है और तेज प्रताप अपनी मन से करना चाहते हैं तो उनको पार्टी से निकाल दिया गया। युवाओं ने यहां तक कह दिया कि तेज प्रताप यादव की शादी जबरदस्ती कराई गई है। तेज प्रताप के साथ बहुत गलत हुआ है। बता दें कि तेज प्रताप यादव को सही ठहराया जा रहा है। लोगों का कहना है कि तेज प्रताप यादव ने प्यार का इजहार कर के कोई गलती नहीं की। युवाओं ने लालू यादव पर भेदभाव का इल्जाम भी लगाया और कहा कि तेजस्वी यादव अपने मन से शादी किए तो सब सही है लेकिन तेज प्रताप के लिए सब गलत है। कई लोगों ने तेज प्रताप यादव को साफ दिल का इंसान बताया।
जबरदस्ती कराई गई शादी ?
बता दें कि तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या की शादी साल 2018 में हुई थी। तेज प्रताप यादव की पत्नी दरोगा राय की पोती थी। एक तरफ ऐश्वर्या राय और तेज प्रताप की शादी 2018 में दिसंबर में हुई थी। अब तेज प्रताप ने दावा कि है कि वह अनुष्का के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। ऐसे में उनपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्रों की मानें तो सात साल पहले हुई शादी क्या सिर्फ राजनीतिक फायदे, बिना तेज और ऐश्वर्या की सहमति से हुई है। तेज प्रताप यादव ने कई मौकों पर अपनी शादी को लेकर निराशा जाहिर कर चुके हैं। कई बार उन्होंने कहा था कि उनकी शादी उनके मर्जी के बिना करा दिया गया। जब दोनों की शादी हुई थी तो इस शादी काफी चर्चा में रही थी। लेकिन कुछ ही समय में दोनों के बीच अनबन और फिर तलाक की खबरें सामने आईं। फिलहाल दोनों की तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है।