Bihar Politics: हिजाब विवाद पर तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान, जानिए लालू के लाल ने क्या कहा?
Bihar Politics:
Bihar Politics: बिहार में हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार सीएम नीतीश को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है। सीएम नीतीश से अपील की जा रही है कि वो महिला डॉक्टर से माफी मांगें। दरअसल, पटना में आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र देने के दौरान सीएम नीतीश ने एक मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटा दिया। जिसके बाद से ही विवाद जारी है। इसी बीच लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि, इस तरह का काम नहीं होना चाहिए था।
हिजाब विवाद पर तेज प्रताप का बयान
तेजप्रताप यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ने क्या किया और क्या नहीं किया, यह उनका मामला है। मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन जिस तरह से हिजाब खींचा गया, वह सही नहीं था। इस तरह का काम उन्हें नहीं करना चाहिए था।”
बंगाल, केरल में भी लड़ेंगे चुनाव
वहीं तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि वो बंगाल में आने वाले चुनाव भी लड़ेंगे। तेजप्रताप यादव ने कहा कि, उनकी पार्टी का विस्तार पूरे देश में होगा। उन्होंने यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। तेज प्रताप ने कहा कि, हमारे पार्टी की रणनीति है, सदस्यता अभियान चल रहा है। जल्द ही बंगाल में प्रदेश अध्यक्ष बनाएंगे और केरल में भी प्रदेश अध्यक्ष बनाएंगे। उन्होंने कहा कि ऑल ओवर इंडिया में उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी।
G-RAM-G को लेकर तेजप्रताप ने क्या कहा?
साथ ही तेज प्रताप यादव ने VB–GRAM G एक्ट पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, "महात्मा गांधी को कोई हटा नहीं सकता, और महात्मा गांधी खुद भगवान राम का नाम लेते थे... महात्मा गांधी और भगवान राम दोनों के लिए सम्मान है।" गौरतलब है कि हाल ही में पटना में आयोजित आयुष चिकित्सकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि जब एक मुस्लिम महिला नियुक्ति पत्र लेने मुख्यमंत्री के पास पहुंची, तो मुख्यमंत्री ने उसके हिजाब को लेकर सवाल किया और फिर महिला के चेहरे से हिजाब हटा दिया। इसके बाद से ही विवाद जारी है।