Tej pratap yadav:अब तेजस्वी “धीरे-धीरे भटकते जा रहे हैं",तेज प्रताप का वोटर अधिकार यात्रा पर सियासी वार,कहा- “राहुल-तेजस्वी लोकतंत्र बचा रहे हैं या उसे तार-तार कर रहे हैं?”

Tej pratap yadav:लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और महुआ से विधायक र तेज प्रताप यादव ने महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा पर तीखा प्रहार किया है।

तेज प्रताप का वोटर अधिकार यात्रा पर सियासी वार- फोटो : X

Tej pratap yadav: बिहार की राजनीति में बयानों के बाण फिर से चलने लगे हैं। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और महुआ से विधायक र तेज प्रताप यादव ने महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा पर तीखा प्रहार किया है। राहुल गांधी और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव की अगुवाई में निकली इस यात्रा को लेकर उन्होंने सवाल दागते हुए कहा कि “यह यात्रा लोकतंत्र बचाने के लिए है या लोकतंत्र को तार-तार करने के लिए?”


तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि नबीनगर से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक और एक पत्रकार के साथ मारपीट व गाली-गलौज जैसी घटना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा—“मैं इस कृत्य की कड़ी आलोचना करता हूं और तेजस्वी को चेतावनी देता हूं कि वे अपने आस-पास के जयचंदों से सावधान हो जाएं, वरना चुनाव में बेहद बुरा नतीजा देखने को मिलेगा।”

अपने बयान में तेज प्रताप ने यह भी जोड़ा कि उन्होंने कभी तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया था, लेकिन अब तेजस्वी “धीरे-धीरे भटकते जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि राहुल और तेजस्वी दोनों जिस मुद्दे को लेकर यात्रा निकाल रहे हैं, उससे जनता को कोई ठोस फायदा नहीं मिलेगा। असली मुद्दा शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी होना चाहिए। “एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग अपने तरीके से काम कर रहा है और ये लोग अपने तरीके से। इससे कोई हल निकलने वाला नहीं है।”

महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त से शुरू हुई है और यह एक सितंबर तक चलेगी। इस दौरान 25 जिलों में यात्रा आयोजित होगी। कांग्रेस और आरजेडी इसे लोकतंत्र बचाने की कवायद बता रही है।

लेकिन दूसरी ओर, तेज प्रताप अब टीम तेज प्रताप बनाकर अलग राह पर चल पड़े हैं। उन्होंने हाल ही में राज्य की दो विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की थी। खुद भी महुआ सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।