Patna Encounter: पटना में फिर एक और एनकाउंटर, पुलिस-क्राइम गैंग आमने-सामने, एक अपराधी को लगी गोली
Patna Encounter:पटना एक बार फिर गोलियों की आवाज़ से दहल उठा। पुलिस और कुख्यात अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई।...
 
                            Patna Encounter:पटना एक बार फिर गोलियों की आवाज़ से दहल उठा। फुलवारी शरीफ के जानीपुर थाना इलाके में पुलिस और कुख्यात अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कुख्यात अपराधी दीपक के पैर में गोली लगी। वह लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था और इलाके में कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, जानीपुर में पुलिस को दीपक और उसके गिरोह की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। जैसे ही टीम ने छापेमारी की, अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां बरसा दीं। जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और कार्रवाई शुरू की। इसी दौरान गोली लगने से दीपक घायल हो गया। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए भेजा गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंचे हैं। पूरे इलाके को घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है ताकि दीपक के बाकी गुर्गों को भी पकड़ा जा सके। वहीं, फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है ताकि सबूत जुटाए जा सकें और फायरिंग की तकनीकी जांच हो सके।
पुलिस सूत्र बताते हैं कि दीपक पर हत्या, रंगदारी और लूट जैसे कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। इलाके में उसका आतंक इतना था कि स्थानीय लोग भी नाम लेने से कतराते थे। अब इस मुठभेड़ के बाद पुलिस को उम्मीद है कि उसके नेटवर्क को तोड़ने में आसानी होगी।
जानीपुर की यह गोलीबारी एक बार फिर पटना में अपराधियों के बढ़ते हौसले और पुलिस के सख्त एक्शन को उजागर करती है। हालांकि पुलिस का दावा है कि शहर में आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
यह मुठभेड़ साफ इशारा करती है कि पटना की अपराध की गलियों में अब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है, और कुख्यात अपराधी चाहकर भी कानून के पंजे से बच नहीं पाएंगे।
रिपोर्ट- अनिल कुमार
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    