Tejashwi Yadav on smart prepaid meter:तेजस्वी का नीतीश और बीजेपी पर सियासी हमला, चीटर मीटर से लेकर वोट चोर तक है नीतीश सरकार

Bihar Politics:बिहार की राजनीति में सियासी तापमान तेज़ होता जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष ने नीतीश सरकार और बीजेपी पर वार तेज़ कर दिए हैं।

'चीटर मीटर से लेकर वोट चोर तक है नीतीश सरकार'- फोटो : social Media

Bihar Politics:बिहार की राजनीति में सियासी तापमान तेज़ होता जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष ने नीतीश सरकार और बीजेपी पर वार तेज़ कर दिए हैं। इसी कड़ी में राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर को ‘‘चीटर मीटर’’ करार देते हुए नीतीश कुमार को सीधे-सीधे ‘धोखेबाज़’’ कह डाला।

बख्तियारपुर में ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान तेजस्वी ने कहा कि ये स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर असल में चीटर मीटर हैं। जनता भारी-भरकम बिलों से त्रस्त है, लेकिन सरकार को उपभोक्ताओं की मुश्किलों की ज़रा भी परवाह नहीं।उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार की नीतियों ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है।

तेजस्वी ने नीतीश कुमार को ‘‘धोखेबाज़’’ बताते हुए कहा  कि मुख्यमंत्री महागठबंधन की योजनाओं की नकल करते हैं। जिन योजनाओं को हमने सोचा, वही योजनाएं वे अपनी बताकर पेश करते हैं।

उन्होंने कहा कि यह सरकार नकलची और थकी हुई है, जिसका सच जनता अब समझ चुकी है।

मोकामा में रोडशो के दौरान तेजस्वी यादव घोड़े पर सवार होकर जनता का अभिवादन करते नज़र आए। भीड़ के उत्साह से गदगद तेजस्वी ने कहा कि जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, तब बिहार को रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य और पलायन से मुक्ति मिलेगी।तेजस्वी यहीं नहीं रुके। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगी वोट चोर हैं। ये निर्वाचन आयोग से मिलीभगत कर जनता को मताधिकार से वंचित करते हैं।"

राजद सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ का पहला चरण 20 सितंबर को समाप्त होगा। दुर्गा पूजा के बाद यह यात्रा दोबारा शुरू की जाएगी और तब तक विपक्ष राज्य के हर कोने में चुनावी माहौल को गरमाने की कोशिश करेगा।