रेल यात्री धयान दें ! पटना-लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस का विस्तार अब राजगीर तक, जानिए रूट- टाइम

रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए पटना-लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13201/13202) के विस्तार को हरी झंडी दे दी है.

Patna-Lokmanya Terminus Express
Patna-Lokmanya Terminus Express - फोटो : news4nation

Rail News: रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पटना-लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13201/13202) के विस्तार को हरी झंडी दे दी है। अब यह ट्रेन राजगीर तक चलेगी। रेलवे बोर्ड द्वारा 17 सितंबर 2025 को जारी अधिसूचना के अनुसार, इस विस्तार से यात्रियों को मगध क्षेत्र के महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक सीधी सुविधा मिलेगी।


नई समय-सारणी और ठहराव

13202 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन पहले की तरह पटना तक चुलेगी उसके बाद आगे बढ़कर पटना साहेब, फतुहा, बख्तियारपुर, बिहार शरीफ, नालंदा होते हुए 03:00 बजे राजगीर पहुँचेगी। वहीं, 13201 राजगीर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस राजगीर से शाम 20:45 बजे खुलेगी और इन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए पटना पहुँचेगी, जहाँ से पहले की तरह रात 23:55 बजे अपने गंतव्य की ओर रवाना होगी।


मुख्य बदलाव और सुविधा

रेलवे ने यह भी निर्णय लिया है कि इस ट्रेन की प्राथमिक मेंटेनेंस अब राजेन्द्र नगर टर्मिनल से हटाकर राजगीर में की जाएगी। विस्तार किए गए इस खंड पर वाणिज्यिक ठहराव पटना साहेब, फतुहा, बख्तियारपुर, बिहार शरीफ और नालंदा में होगा। ट्रेन का संचालन दैनिक रहेगा।  


माना जा रहा है यह विस्तार मगध क्षेत्र के लाखों यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जिससे उन्हें मुंबई तक की यात्रा के लिए अब पटना आने की आवश्यकता नहीं होगी।