Tejashwi Yadav 37th Birthday: मां के आशीर्वाद के साथ 37 साल के हुए तेजस्वी, राबड़ी हाउस में हुआ मिडनाइट सेलिब्रेशन, देखिए एक्सक्लूसिव तस्वीरें
Tejashwi Yadav 37th Birthday: तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है। तेजस्वी आज 37 साल के हो गए हैं। लालू परिवार सहित राजद पार्टी धूमधाम से तेजस्वी की जन्मदिन मना रही है। तेजस्वी ने आधी रात में केक काटकर अपनी जन्मदिन की शुरुआत की...
Tejashwi Yadav 36th Birthday: नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव आज 37 साल के हो गए हैं। तेजस्वी यादव का 37वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। तेजस्वी फिलहाल बिहार चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार में उलछे हुए हैं। हालांकि देर रात 12 बजे परिजनों के साथ उन्होंने अपने जन्मदिन की शुरुआत केक काट कर की।
तेजस्वी की जन्मदिन को लेकर लालू परिवार और राजद पार्टी में उत्साह देखने को मिल रहा है। तेजस्वी की जन्मदिन की तैयारी जोरों से चल रही थी। चूकि आज दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है इसलिए तेजस्वी दिन भर चुनावी सभा में व्यस्त रहेंगे। लेकिन शाम में तेजस्वी परिवार के साथ जन्मदिन मनाएंगे।
देर रात लालू परिवार ने केक काटकर तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई दी। तेजस्वी यादव की बड़ी बहन रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी कर लिखा कि, "उम्र कच्ची, मगर नियत सच्ची और जुबान पक्की...कर्मवीर - कर्तव्यनिष्ठ हमारा भाई तेजस्वी ।
आगे लिखा कि, "तुम्हारा हर सपना साकार हो, तुम बिहार के नौजवानों के साथ - साथ तमाम बिहारवासियों के सपनों को हकीकत में बदलो और तुम्हारा जीवन सदैव खुशियों से भरा हो.. तुम बिहार के हर घर की ख़ुशी की वजह बनो, तुम वंचितों की आवाज बनो , जन - जन की आस एवं विश्वास बनो, तुम जनता व् जम्हूरियत की ढाल बनो " इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ तुम्हें जन्मदिन की बहुत - बहुत बधाई , ढेर सारा प्यार - आशीर्वाद और स्नेह .. भाई।
इसके साथ ही उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा की है। जिनमें राबड़ी देवी, रोहिणी आचार्य, मीसा भारती, तेजस्वी के भांजे-भांजी, तेजस्वी की पत्नी राजश्री मौजूद हैं। मीसा भारती ने भी तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी है। मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएँ और आशीर्वाद भाई।
मीसा भारती ने आगे लिखा कि, "तुम हमेशा स्वस्थ, प्रसन्न और सफल रहो। जीवन के हर पड़ाव पर तुम्हारी मेहनत, लगन और सच्चाई तुम्हें नई ऊँचाइयों तक पहुँचाए। ईश्वर तुम्हें वो शक्ति दे कि तुम अपने सपनों को साकार कर सको और हर एक आशावान का गर्व बनो। तुम्हारी मुस्कान यूँ ही बनी रहे और हर आने वाला वर्ष तुम्हारे जीवन में नई रोशनी और उपलब्धियाँ लेकर आए"।
36 साल के हुए तेजस्वी
तेजस्वी प्रसाद यादव का जन्म 9 नवंबर 1989 को बिहार के गोपालगंज जिले में हुआ। वे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के सबसे छोटे बेटे हैं। नौ भाई-बहनों में सबसे छोटे तेजस्वी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पटना में प्राप्त की और फिर अपनी बड़ी बहन मीसा भारती के साथ दिल्ली चले गए। उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल, वसंत विहार से प्राथमिक शिक्षा ली और बाद में डीपीएस आर.के.पुरम में पढ़ाई जारी रखी। हालांकि, उन्होंने दसवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी और खेल के क्षेत्र में करियर बनाने का निर्णय लिया। हालांकि क्रिकेट को भी छोड़ उन्होंने राजनीतिक जीवन में प्रवेश किया और आज तेजस्वी महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार हैं।
पटना से रंजन की रिपोर्ट