Bihar Politics: जब तक मैं जिंदा हूं....नीतीश के साथ राजद बनाएगी सरकार ? तेजस्वी यादव ने बता दिया आगे का प्लान

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान दिया है। तेजस्वी यादव ने बताया है कि आगे का क्या प्लान है, राजद जदयू के साथ मिलकर सरकार बनाएगी या नहीं ?

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav big statement- फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अब सरकार बनाने की संभावनाएं तलाशने के बजाय चुनावी मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतरेगा। तेजस्वी ने यह भी खुलासा किया कि लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था।

'भाजपा को कोई नहीं जिता सकता'

एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, "अगर डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन भी आ जाएं, तब भी भाजपा बिहार में चुनाव नहीं जीत पाएगी।" यही नहीं तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा और उसे लोकतंत्र के लिए "कैंसर" करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग को "हाईजैक" कर रखा है और चुनाव की तारीखें भी भाजपा के इशारे पर तय होती हैं।

जदयू से दोबारा गठबंधन की संभावना खारिज

बिहार की राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर तेजस्वी ने कहा कि अब किसी भी हाल में राजद जदयू के साथ गठबंधन नहीं करेगा और पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने लालू यादव द्वारा नीतीश कुमार को दिए गए ऑफर पर कहा, "लालू जी का अपना अंदाज है। मीडिया लगातार यही सवाल कर रही थी, इसलिए उन्होंने कह दिया कि दरवाजे खुले हैं, लेकिन जब तक मैं हूं, कोई नया गठबंधन नहीं होगा।"

नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने पर दी सफाई

जदयू के साथ मिलकर सरकार बनाने के फैसले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद का मकसद सिर्फ सरकार बनाना नहीं था, बल्कि सांप्रदायिक शक्तियों को सत्ता से दूर रखना और जदयू को टूटने से बचाना था। उन्होंने कहा कि गठबंधन की शर्त पर उन्होंने 10 लाख नौकरियों की घोषणा की थी। बिहार चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव का यह बयान राजनीति में हलचल मचाने वाला है। अब देखना होगा कि महागठबंधन और एनडीए के बीच चुनावी मुकाबला कितना दिलचस्प होता है।

Editor's Picks