एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट के चुनाव आयोग को दिए आदेश का तेजस्वी ने किया स्वागत, कहा – यह लोकतंत्र की जीत

Patna - बिहार की मतदाता सूची से काटे गए 65 लाख वोटरों के नाम को वेबसाइट पर सार्वजनिक करने का आदेश दिया है। जिस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आज लोकतंत्र की जीत हुई है और सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है हम उन्हीं बातों को लगातार उठाते रहे हैं  कोर्ट ने तीन बड़े आदेश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सभी जिन लोगों के नाम काटे गए हैं उनके नाम वेबसाइट पर जारी करें और क्यों काटे हैं इसका कारण बताएं। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड को भी जोड़ने का निर्देश दिया गया है कि हमारी पुरानी मांग थी, उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को यह भी निर्देश दिया गया है कि आप इस पूरे मामले को लेकर किस तरीके से प्रचार करें और जागरूकता फैलाई हम भी यही कह रहे थे

सुप्रीम कोर्ट कोर्ट के द्वारा दिए गए तीनों निर्णय ऐतिहासिक है। प्रजातंत्र की जीत है और कहीं ना कहीं हम लोगों का पूरी तरीके से सुप्रीम कोर्ट पर पहले भी भरोसा रहा आगे भी रहेगा और आज सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को जिंदा रखा है। 

उन्होंने यह भी कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं और आज सुप्रीम कोर्ट ने प्रजातंत्र की जीत हुई है और भाजपा के लोग जो चाहते थे वह नहीं हुआ।

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आज वोटर लिस्ट पुन निरीक्षण मामले पर दिए गए तीन चुनाव आयोग के आदेश पर तेजस्वी यादव का प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा यह लोकतंत्र की जीत है। 

बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि वह बिहार की मसौदा मतदाता सूची से बाहर किए गए या हटाए गए लगभग 65 लाख लोगों की लिस्ट, उनके हटाए जाने के कारण सहित, जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर सार्वजनिक करे। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि सभी पंचायत भवनों और प्रखंड विकास एवं पंचायत कार्यालयों में बूथवार 65 लाख लोगों की सूची भी प्रदर्शित की जाए ताकि लोगों की सूची तक पहुंच हो। 

रिपोर्ट - रंजन कुमार