Voter list rivison - तेजस्वी ने सुप्रीम कोर्ट का किया धन्यवाद, कहा - हमने जो मांग की, उस पर सर्वोच्च न्यायालय ने लगाई मुहर, बिहार में क्राइम पर कहा - हाहाकार मचा हुआ है
Voter list rivison - मतदाता सूची पुनरीक्षण में आधार कार्ड को प्रूफ के रूप मे मान्यता देने के लिए तेजस्वी ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि हम लोग पहले से यही मांग कर रहे थे।
Patna - मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग को आधार कार्ड और मनरेगा जॉब कार्ड को प्रूफ के तौर पर शामिल करने का निर्देश दिया। देर शाम चुनाव आयोग ने इस पर निर्देश भी जारी कर दिया। वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अब तेजस्वी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी ने चुनाव आयोग को दिए निर्देश के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद किया है।
उन्होंने कहा हमलोग पहले से ही कह रहे थे कि वोटर लिस्ट रिवीजन में आधार कार्ड और मनरेगा कार्ड को प्रूफ के तौर पर मान्यता दी जाए। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी वही कहा है, जो हमलोग मांग कर रहे थे। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी सारे सवालों को जवाब नहीं दिया है।
पटना से बालू कारोबारी की हत्या पर कहा
तेजस्वी ने पटना में बालू कारोबारी की हत्या पर कहा कि यहां हर दिन हत्या हो रही हैै। हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री को उफ्फ तक नहीं हो रहा है।
Report - ranjan yadav