बिहार चुनाव को वोट काउंटिंग से पहले तेजस्वी ने शुरू की सीएम बनने की तैयारी, बता दिया किस दिन लेंगे मुख्यमंत्री की शपथ

Patna - बिहार चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग और वोट काउंटिंग बाकी है। लेकिन इससे पहले ही तेजस्वी यादव आश्वस्त हो गए हैं कि इस  बार बिहार में बदलाव होने जा रहा है। जनता ने सीएम नीतीश कुमार की सीएम की कुर्सी छीन ली   है। तेजस्वी ने साफ कर दिया है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। साथ ही उन्होंने अपने सीएम पद के शपथ   ग्रहण की तारीख भी घोषित कर दी है। 

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में जीत के लिए एनडीए हर तरह के हथकंडे अपना रहा है। वह चुनाव आयोग और केंद्रीय पुलिस बल की मदद ले रहा है। इसके बावजूद महागठबंधन की सरकार बनेगी। हम 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि चुनाव प्रचार में एनडीए की ओर से सभी मर्यादाएं तोड़ी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों के साथ मंच साझा किया। भागलपुर के चर्चित सृजन घोटाला के आरोपी विपिन शर्मा की प्रधानमंत्री ने पीठ थपथपाई।

विकास का कोई विजन प्रस्तुत नहीं किया

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसी सभा में बिहार के विकास के लिए अपना विजन पेश नहीं किया। वही सब कहा, जिससे पूरी दुनिया में बिहार की बदनामी हुई। उनका भाषण वेब सीरीज से प्रभावित था। चुनाव में धांधली के लिए भाजपा शासित राज्यों में तैनात केंद्रीय पुलिस बल की टुकड़ियों को यहां प्रतिनियुक्त किया गया है। नगालैंड से केंद्रीय पुलिस बल बुला लिया गया, लेकिन बगल के झारखंड और पश्चिम बंगाल में तेनात जवानों को बिहार चुनाव से दूर रखा गया।

सुरक्षा बलों के जरिए धांधली

उन्होंने कहा, 68 प्रतिशत पुलिस पर्यवेक्षक भाजपा शासित राज्यों से बुलाए गए हैं। यह सब धांधली के लिए किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एनडीए के पक्ष में मतदान कराने के लिए अधिकारियों पर दबाव डाल रहे हैं।

महिलाओं को वोट के लिए दी रिश्वत

तेजस्वी ने कहा कि वोट लेने के लिए 30 हजार करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई। ये रुपये महिलाओं के बीच 10-10 हजार के हिसाब से बांटे गए। हमारी सरकार 14 जनवरी को महिलाओं के खाते में 30-30 हजार रुपये देगी।

तेजस्वी ने कहा कि क्राइम, क्रप्शन और कम्युनिलिज्म के मामले में उनकी सरकार जीरो टोलरेंस के फार्मूला पर चलेगी। अपराधी किसी जाति, धर्म का हो, अगले साल के 26 जनवरी से पहले उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।