POLITCAL NEWS - दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में बिहारियों की हुई मौतों पर गुस्से में तेजस्वी, कहा - लालू जी गाली देने की जगह, बताएं हादसे के लिए जिम्मेदार कौन

POLITICAL NEWS - दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हादसा हुआ है, तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है। आरोप लगाने से जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते, सरकार बताए कि उन्होंने क्या किया।

POLITCAL NEWS - दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में बिहारियों की हुई मौतों पर गुस्से में तेजस्वी, कहा - लालू जी गाली देने की जगह, बताएं हादसे के लिए जिम्मेदार कौन
दिल्ली हादसे को लेकर तेजस्वी ने मांगा जवाब- फोटो : रंजन कुमार

PATNA - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात हुई भगदड़ की घटना नौ बिहारियों की मौत को लेकर बिहार में राजनीति शुरू हो गई है। जहां इस मामले में सबसे पहले लालू यादव ने कुंभ मेले के आयोजन पर सवाल उठा दिया और रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग कर दी। वहीं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लालू यादव पर लाशों पर राजनीति करने का आरोप लगा दिया।  अब खुद तेजस्वी यादव अपने पिता के बचाव में उतर आए हैं। 

तेजस्वी ने लाशों पर राजनीति करने के आरोपों का बचाव करते हुए कहा कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है। भगदड़ हुई है, बिहार के लोगों ने अपनी जान गंवाई है। तो किसी न किसी को इसकी जिम्मेदारी तो लेनी होगी। विजय सिन्हा को यह बताना चाहिए कि भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए उन्होंने दुख जताया या नहीं। सच्चाई यह है कि हर मामले में लालू जी का नाम लेना आदत हो गई। टीवी पर आना है तो लालू जी को गाली दिए बिना काम नहीं चलनेवाला है।

नीतीश और पीएम मोदी के मुलाकात का फायदा नहीं

इस दौरान नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे और पीएम मोदी से मुलाकात की संभावना पर तेजस्वी ने कहा कि इससे बिहार को कोई फायदा नहीं होनेवाला है। दोनों की मुलाकात सिर्फ किसी न किसी डील के लिए होनेवाली है. नीतीश जी कभी भी बिहार के लिए केंद्र सरकार के पास नहीं जाते हैं। उन्होंने कभी बिहार में उद्योग की मांग नहीं की ताकि लोगों को रोजगार मिले, चीनी मिल शुरू करने की मांग नहीं की। इस दौरान तेजस्वी ने व्ंयग्य करते हुए कहा कि पहले थाली छीनते थे, अब पैर छूने के लिए जाते हैं।

रिपोर्ट - रंजन कुमार


Editor's Picks