Bihar politics - बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दिया क्लीन चिट, कहा, अपराधी 'सम्राट और विजय' हो चुके, अचेत सीएम को कुछ नहीं कह सकते

Bihar politics - तेजस्वी ने बिहार में अपराध को लेकर एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी सम्राट और विजय हो चुुके हैं. जिन्हें रोकना अब मुश्किल है।

तेजस्वी ने पीएम मोदी से मांगा जवाब- फोटो : रंजन कुमार

Patna - तेजस्वी यादव ने बिहार में लगातार हो रही हत्याओं को लेकर सीएम  नीतीश  कुमार को क्लीनचिट दे दिया। उन्होंने कहा कि उम्र  के पड़ाव को पार कर चुके हैं। जिनसे अब बिहार संभल  नहीं रहा है। वह अचेत हैं. जिन्हें कुछ भी पता नहीं है। बिहार के सही मायने में बीजेपी के इशारे पर भूंजा  पार्टी के नेता और डीके टैक्सवाले रिटायर अधिकारी चला  रहे हैं। 

तेजस्वी ने इस   दौरान पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को आंख खोलकर चश्मा उतार कर देखना चाहिए। टेलीप्राम्पटर पर छोड़कर देखना चाहिए आखिर बिहार में क्या हो रहा है।  क्योंकि सरकार वह चला रहे हैं और रिमोट से चला रहे हैं।

यहां हर दिन हत्या हो रही है। नेताओं  की हत्या हो रही है, पुलिस, शिक्षक, ठेकेदार, वकील, व्यवसायी, डॉक्टर सभी  की हत्या हो चुकी है। मैं पूछता हूं कि प्रधानमंत्री इस पर चुप क्यों हैं। उन्हें बताना चाहिए कि बिहार में इन घटनाओं को रोकने के लिए क्या कर रहे है। 

आज स्थिति यह है कि उनके गठबंधन की पार्टियां भी अब इसको लेकर आवाज उठा रही  है।  लेकिन इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया है। 

भूंजा पार्टी के लोगों  को बिहार में लूट की खुली छूट मिल गई है। अधिकारी लोग मुख्यमंत्री  को पुल-पुलिया दिखा  देते हैं। जिसके बाद और उन्हें कोई काम नही हैं। 

Report – ranjan  kumar