बिहार की जनता तय करेगी कैसा होगा बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र, कराया जाएगा सर्वे मेनिफेस्टो कमेटी ने किया फैसला
Patna - मेनिफेस्टो कमिटी के अध्यक्ष मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में जल्दी चुनाव की घोषणा होने वाली है चुनाव आयोग की बैठक चल रही है। आगे 5 वर्षों में हमें क्या करना है इसको लेकर 5 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक अभियान चलाया जाएगा।
अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी संकल्प लेगी एक करोड़ लोगों का आम जनमानस युवाओं को अपने राय सुझाव पेटी एवं डिजिटल फॉर्म के माध्यम से साझा कर सकेंगे. अभियान प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा लांच किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज हम सभी ने 12 बजे बैठक की बैठक लगभग 2 घंटे बैठक चली बैठक में तय किया कि बिहार के 38 सभी जिला के केंद्रों पर जाकर के सभी विधानसभा में सुझाव पेटी लगाई जाएगी। हम लोग कल से अभियान शुरू करेंगे। एलईडी वाहन को रवाना किया जाएगा हम राज्य के किसान भाइयों से भी राय लेंगे। ऊर्जा के क्षेत्र में सड़क के क्षेत्र में समाज के विभिन्न वर्ग किसान आदि आबादी सभो की राय लेंगे और उन सबों के लिए बड़े पैमाने पर आगे बढ़ेंगे। पिछले 20 वर्ष में जो बिहार में रफ्तार पकड़ा है वह सारे बिंदुओं पर चर्चा होगी आने वाले समय में राज के 14 को जनता के बीच में लोग जाएंगे उनकी राय लेंगे।
शिक्षा स्वास्थ्य बड़े पैमाने पर हम लोग चर्चा करेंगे हम लोग मेनिफेस्टो लॉन्च करेंगे उसकी तैयारी को लेकर के हम लोगों ने निर्णय लिया था प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य की जनता से आग्रह करेंगे, निवेदन करेंगे कि जो हमारा कार्यक्रम है। उसमें बिहार के जनता जुड़ें। हमारा संगठन पार्टी का संगठन मंच है, मोर्चा है, जिसमें सभी लोगों की भागीदारी होगी। समाज के हर लोगों के पास जाएंगे और अंत में हम लोग अंतिम निर्णय पर जाएंगे और फिर मेनिफेस्टो जारी करने का निर्णय लेंगे
बीजेपी के प्रवक्ता सुरेश गुप्ता ने कहा कि जो घोषणा पत्र के लिए हम लोग लोगों से संपर्क कर सुझाव लेने का काम करने वाले हैं लॉन्चिंग कॉल 5 तारीख को शाम को 4 बजे कार्यालय में अटल सभागार से होगी बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, जिलों में जाने वाले प्रवेक्षकों को मौजूद रहेंगे।
फोन पर दे सकेंगे सुझाव
वेबसाइट का भी लॉन्चिंग कर करने वाले है। चौक चौराहे स्टेशन हाई कोर्ट और एक बार कोड लगाने वाले हैं स्कैन कर अपलोड कर सकते हैं 8980243243 इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति कॉल करेगा तो उनका फोन मिस कॉल हो जाएगा। फिर यहां से उनका फोन जाएगा और वह अपनी सुझाव को बता सकते हैं उसके बाद उनके पास धन्यवाद का मैसेज आएगा.
इसके अलावा करोड़ो लोगो हमारे पास नंबर है हम लोगों को मैसेज करें और उनसे सुझाव मांगेंगे. किसी भी समुदाय को लोगों को हम लोग नहीं छोड़ेंगे। हम सभी लोगों से राय जानेंगे कि आने वाले 5 वर्षों में बीजेपी से आपकी क्या अपेक्षा होगी सभी की राय जानेंगे।
हर दिन होगा कार्यक्रम
9 तारीख को युवा सम्मेलन 10 तारीख को महिला सम्मेलन 13 तारीख को किसान सम्मेलन हम लोगों ने रखा है। 14 तारीखों को इंटरपीरियर सम्मेलन होगा 8 तारीख को प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा उसके बाद 9 तारीख को हर जिले में इसकी जानकारी दी जाएगी कि हम लोग किस तरीके से इसकी सुझाव ले रहे हैं हम लोग हर जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे। हर वर्ग हर समाज हर क्षेत्र के लोगों का सुझाव लेने वाले हैं। 20 तारीख के बाद हम लोग अपना मेनिफेस्टो को आपके सामने रखेंगे
राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा ने कहा कि विचार विमर्श इतना ज्यादा करने के बाद कोई भी पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी करती है. हम जन-जन तक पहुंचेंगे हमारा उद्देश्य है कि जनता की जो भी समस्याएं हैं उनका जो भी समस्याएं हैं उनको हम सबसे पहले मनिफेस्टो कमिटी जानेगी और सभी लोगों की राय लेने के बाद हम लोग अपना बहुत घोषणा पत्र जारी करेंगे.